|
थरूर को नई चुनौतियों का इंतज़ार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के उपमहासचिव के पद से इस्तीफ़ा देने के बाद शशि थरूर ने कहा है कि अब उन्हें अपने पेशे में नई चुनौतियों का इंतज़ार है. इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव को अपनी नई टीम चुनने का पूरा हक़ है. उल्लेखनीय है कि महासचिव पद की दौड़ में दूसरे नंबर पर रहे शशि थरूर को नए महासचिव बान की मून ने शुक्रवार को घोषित अपनी नई टीम में नहीं रखा है. वे उपमहासचिव के रुप में संयुक्त राष्ट्र के संचार और जनसूचना विभाग के प्रमुख थे. उनकी जगह जापान के राजनयिक कियोताका आसाताका तो नियुक्त किया गया है. संयुक्त राष्ट्र में लंबे समय से कार्यरत शशि थरुर ने पहली जून 2002 से इस पर काम करना शुरु किया था. बान की मून की नई टीम की घोषणा के बाद शशि थरूर ने इस्तीफा दे दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है. उन्होंने इसके बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "अपने पेशागत जीवन में मैं नई चुनौती का इंतज़ार कर रहा हूँ." शशि थरुर लेखक भी हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण किताबें लिखी हैं. महासचिव पद की दौड़ से बाहर होने के बाद उन्होंने कहा था कि उन्हें उनकी मेहनत का सही सिला नहीं मिला. | इससे जुड़ी ख़बरें मून की टीम में थरूर की जगह नहीं10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना नाम्बियार बने बान के 'चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़'02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बान ने महासचिव पद की शपथ ली14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बान की-मून संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना महासचिव के लिए बान की-मून मनोनीत09 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'मुझे मेहनत का सही सिला नहीं मिला'03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना शशि थरूर ने उम्मीदवारी वापस ली02 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र मेरा जुनून है-थरूर16 जून, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||