|
महासचिव के लिए बान की-मून मनोनीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री बान की-मून को अगले संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद के लिए मनोनीत किया है. उम्मीद है कि अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा सुरक्षा परिषद की इस सिफ़ारिश को अपनी मंज़ूरी दे देगी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के रूप में कोफ़ी अन्नान का कार्यकाल 31 दिसंबर को ख़त्म हो रहा है. सोमवार को सुरक्षा परिषद की एक बैठक में सदस्य देशों ने बान की-मून के नाम पर अपनी सहमति दे दी. संयुक्त राष्ट्र में जापान के राजदूत केन्ज़ो ओशिमा ने इसकी घोषणा की. इस समय जापान के पास सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद की होड़ में भारत के शशि थरूर सहित छह अन्य उम्मीदवार भी थे लेकिन उन्होंने एक-एक करके अपना नाम वापस ले लिया था. मंज़ूरी बान की-मून के नाम को 192 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से मंज़ूरी मिलनी बाक़ी है. आम तौर पर एक सप्ताह के अंदर महासभा इस बारे में बैठक करके मंज़ूरी दे सकती है. दक्षिण कोरिया के 62 वर्षीय विदेश मंत्री बान की-मून महासचिव पद की दौड़ में हुए चारों स्ट्रॉ पोल में जीते थे. संयुक्त राष्ट्र में भी उनके नाम पर आम तौर पर सहमति है. बर्मा के यू थांट के बाद महासचिव बनने वाले वे दूसरे एशियाई हो सकते हैं. बर्मा के यू थांट 1961 से 1971 तक संयुक्त राष्ट्र महासचिव रहे थे. राजनयिक के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले बान की-मून इस समय दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री हैं. अपने मनोनयन से ख़ुश बान की-मून ने आभार तो व्यक्त किया लेकिन उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर दुख भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि महासचिव नियुक्त किए जाने के बाद वे संयुक्त राष्ट्र को और प्रभावी, कुशल और प्रांसगिक बनाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें बान महासचिव पद की दहलीज़ पर03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'मुझे मेहनत का सही सिला नहीं मिला'03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना शशि थरूर ने उम्मीदवारी वापस ली02 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र मेरा जुनून है-थरूर16 जून, 2006 | पहला पन्ना महासचिव के चुनाव की सरगर्मी तेज़18 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र महासचिव पर नया सुझाव22 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||