BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 जनवरी, 2007 को 00:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाम्बियार बने बान के 'चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़'

विजय नाम्बियार
नाम्बियार इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत थे
संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव बान की मून ने अपने कार्यकाल के पहले दिन ही भारतीय मूल के वरिष्ठ राजनयिक विजय नाम्बियार को अपना चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ नियुक्त कर लिया है.

विजय नाम्बियार पिछले महासचिव कोफ़ी अन्नान के विशेष सलाहकार थे जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर को ही ख़त्म हुआ है,

विजय नाम्बियार को अपना चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ बनाने के साथ ही बान की मून ने महासचिव का पद संभालते ही इस विश्व संस्था में फेरबदल और बदलाव की शुरुआत कर दी है.

उनका कहना था, “आज की अहम नियुक्तियों के साथ ही अब संयुक्त राष्ट्र में बदलाव का काम शुरू ही समझिए.”

इस मौके पर बोलते हुए बान की मून ने विजय नाम्बियार को अपना परिचित बताया और कहा कि वह उन पर बहुत भरोसा करते हैं और उनकी बड़ी इज़्ज़त करते हैं.

 यह एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी का काम है. और मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ कि मुझ पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इतना भरोसा किया है
विजय नाम्बियार

63 साल के विजय नाम्बियार ने अपने नए ओहदे पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “यह एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी का काम है. और मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ कि मुझ पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इतना भरोसा किया है.”

कोफ़ी अन्नान के सलाहकार बनने से पहले विजय नाम्बियार न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत थे.

वह भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी के रूप में कई वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और संयुक्त राष्ट्र के कामकाज में महारत रखते हैं.

नए महा सचिव की कैबिनेट के मुखिया के पद पर रहकर विजय नाम्बियार महासचिव को सलाह मशविरा देने के साथ, नई नियुक्तियाँ किए जाने और नए दिशा निर्देश बनाने में भी बान की मून की मदद करेंगे.

1967 में विजय नामबियार ने भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी के रूप में काम करना शुरू किया था. वह पाकिस्तान, चीन, मलेशिया, अफ़गानिस्तान जैसे देशों में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बान ने महासचिव पद की शपथ ली
14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
'मुझे मेहनत का सही सिला नहीं मिला'
03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
शशि थरूर ने उम्मीदवारी वापस ली
02 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
बान की-मून : एक अनुभवी कूटनयिक
13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>