BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 जनवरी, 2007 को 11:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में पूर्व मंत्रियों की गिरफ़्तारी
आंदोलन
मधेसी लोग परिसंघीय शासन व्यवस्था की माँग कर रहे हैं
नेपाल के दक्षिणी क्षेत्र में भड़की हिंसा पर काबू पाने की कोशिशों के तहत अधिकारियों ने पूर्ववर्ती शाही सरकार के तीन मंत्रियों को गिरफ्तार किया है.

बद्री प्रसाद मंडल, कमल थापा और सलीम मिया अंसारी पर तराई क्षेत्र में हिंसा भड़काने का आरोप है.

राजधानी काठमांडू में तराई क्षेत्र में हिंसा को काबू में करने के उपाय तलाशने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों की साझा बैठक चल रही है.

तराई क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जारी हिंसा में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है.

अधिकारियों के अनुसार पूर्व शाही सरकार में मंत्री रहे कुछ अन्य लोगों और अधिकारियों पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है.

गिरफ़्तारी

पूर्व उप प्रधानमंत्री बद्री प्रसाद मंडल को सोमवार की रात उनके विराटनगर स्थित घर से गिरफ़्तार किया गया.

उनके अलावा पूर्व गृह मंत्री थापा और पूर्व वन मंत्री सलीम मिया अंसारी को भी तराई में हिंसा भड़काने के आरोपों में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

पूर्वी नेपाल में मोरांग ज़िले के पूर्व ज़िला विकास समिति के अध्यक्ष बल्लभ दहल को भी अधिकारियों ने गिरफ़्तार किया है.

साथ ही कुछ पूर्व मंत्रियों और अधिकारियों की निगरानी की जा रही है.

प्रशासनिक कदम

गृह मंत्री कृष्ण प्रसाद सितौला और नेपाल पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि गिरफ़्तारी का यह कदम तराई में हिंसा के मामले में इन मंत्रियों और अधिकारियों के शामिल होने की विश्वस्त गुप्तचर सूचना के आधार पर उठाया गया है.

अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि नरेश ज्ञानेन्द्र की सरकार के मंत्रियों और कुछ अधिकारियों को पड़ोसी राज्य भारत की हिंदू राष्ट्रवादी ताकतों से आर्थिक मदद मिल रही है.

दक्षिण नेपाल में मधेसी लोग लगभग पिछले एक हफ़्ते से अपनी माँगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं और इस दौरान भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो चुकी है.

इस बीच ताज़ा ख़बरों के मुताबिक विराटनगर में मंगलवार को एक और प्रदर्शनकारी मारा गया है.

मधेसी लोग चुनाव प्रक्रिया में आबादी के मुताबिक प्रतिनिधित्व देने और तराई क्षेत्र में परिसंघीय शासकीय व्यवस्था की माँग कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
दक्षिणी नेपाल में हिंसा बढ़ी
25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मृतक के परिवार को मुआवज़ा मिलेगा
22 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल में आम जनजीवन प्रभावित
21 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
दक्षिणी नेपाल में जातीय हिंसा, तनाव
20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
माओवादियों की सामानांतर सरकार भंग
18 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>