BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बलात्कार मामले पर राजनीति गरमाई

मायावती
मायावती ने मामले की जाँच सीबीआई से कराने की बात कही
इलाहाबाद में एक मदरसे की दो लड़कियों के साथ बलात्कार की घटना को लेकर राज्य में राजनीति तेज़ हो गई है.

जहाँ एक ओर राज्य के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने पीड़ित लड़कियों को दो-दो लाख रूपए दिए जाने की घोषणा कर दी है वहीं बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती रविवार को इलाहाबाद पहुँची.

मायावती ने मदरसे की सुरक्षा के लिए पाँच लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की. उन्होंने इस मौके पर राज्य सरकार को घेरते हुए इस पूरे प्रकरण की जाँच सीबीआई से कराने की माँग की.

उधर इस मामले की मेडिकल जाँच रिपोर्ट में यह साबित हो गया है कि इन लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया था.

इस सिलसिले में कार्रवाई करते हुए करेली इलाके के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. पीड़ित लड़कियों की शिनाख़्त के आधार पर चार लोगों को जेल भेज दिया गया है.

इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीडी पॉलसन का कहना है कि लड़कियों की शिनाख़्त के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया और दो अन्य लोगों की खोज का काम जारी है.

जैसे-जैसे मामले ने राजनीतिक रंग लिया, इसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष भी बढ़ा. स्थानीय लोगों ने करेली थाने का घेराव किया और कुछ जगहों पर विरोध-प्रदर्शन की भी सूचना मिली है.

आरोप है कि बुधवार को इलाहाबाद के करेली इलाके में स्थित एक मदरसे से कुछ लोगों ने अपने आप को सीआईडी का आदमी बताने वाले दो लड़कियों को अगवा कर लिया और फिर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज
20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सीबीआई करेगी सिंगुर कांड की जाँच
19 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'दलित लड़की को ज़िंदा जलाया'
25 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
बरनाला के बेटे पर बलात्कार का आरोप
12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
बलात्कार मामले में 12 साल की सज़ा
03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
अध्यापकों पर बलात्कार का आरोप
10 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
विदेश से आई युवती के साथ बलात्कार
31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>