|
आयरिन ने कुंभ में पति का श्राद्ध किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की नागरिक आयरिन के लिए अर्ध कुंभ साधु संन्यासियों का जमावड़ा मात्र नहीं बल्कि अपने दिवंगत पति की यादों का मेला है. पहली नज़र में वो किसी और सामान्य विदेशी टूरिस्ट की तरह दिखती हैं जो नगा संन्यासियों के साथ बैठते हैं, हँसते गाते हैं लेकिन बातचीत में पता चलता है कि उनका कुंभ से लगाव इतना सरल नहीं है. आयरिन मेरे हाथ में बीबीसी का माइक देखकर मेरे पास आईं और फिर हमारी बातचीत शुरु हुई. आयरिन के लिए कुंभ का विशेष महत्व है क्योंकि उन्होंने अपने मृत पति का श्राद्धकर्म हिंदू रीति से पूरा किया है. ईसाई होते हुए हिंदू रीति से संस्कार के बारे में पूछने पर वो केवल इतना कहती हैं कि उन्हें जो अच्छा लगा उन्होंने वही किया है. आयरिन के पति इयान एक फ़ोटोग्राफर थे जिनकी पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी. पेशे से टीचर आयरिन इसके बाद से ही दुनिया भर में घूम रही हैं. वो बताती है, " पिछले दिनों मैं हिमालय गई थी जहां मैने अपने पति के पुराने कपड़े छोड़ दिए. उनकी राख लेकर मैं यहां आई और पूजा की. मौनी अमावस्या के दिन एक और पूजा करुंगी." आयरिन हिंदी गानों की शौकीन है और नगा संन्यासियों के साथ काफ़ी समय बिताती हैं और उन्हें गाना भी सुनाती हैं. कुंभ से लगाव कुंभ से लगाव कैसे हुआ यह पूछने पर वो बहुत खुश होती हैं और कहती हैं, " मैं अपने पति के साथ 2001 के महाकुंभ में आई थी और बस एक रिश्ता सा बन गया. मैं उज्जैन के कुंभ में भी आई हूं लेकिन आज मेरे पति मेरे साथ नहीं हैं." तो क्या वो कहीं संन्यास लेने की तो नहीं सोच रही हैं वो कहती हैं ," नहीं, नहीं बिल्कुल नहीं. मुझे अभी सांसारिक दुनिया में रहना है और बहुत कुछ देखना है. मैं संन्यास नहीं ले सकती." हिंदी फ़िल्मों की शौकीन आयरिन को ऋतिक रोशन सबसे अधिक पसंद है और उन्हें अभिषेक बच्चन कतई सुंदर नहीं लगते. अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के बारे में उनका अलग ही नज़रिया है. वो मजाकिया अंदाज़ में कहती है, " हिंदी फ़िल्मों में सबसे सुंदर हैं ऐश्वर्या और सबसे हैंडसम है ऋतिक. इसलिए इन दोनों की शादी होनी चाहिए और अगर ऐश को ऋतिक न मिलें तो उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए." कई विदेशी साधुओं के बीच आयरिन सामान्य सी विदेशी लगती हैं लेकिन उनकी आंखें बताती हैं कि उन्होंने भारत की संस्कृति के साथ एक अटूट और अनकहा रिश्ता बना लिया है जिसे वो सबके साथ बाँटना नहीं चाहतीं. | इससे जुड़ी ख़बरें सदी का पहला अर्ध-कुंभ शुरु26 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस पहले दिन का स्नान शांतिपूर्ण संपन्न03 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अर्ध कुंभ का पहला शाही स्नान संपन्न15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अर्ध कुंभ के मद्देनज़र 80 कारखाने बंद15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अर्धकुंभ में फ़ोटोग्राफरों पर कड़ी 'नज़र'16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कुंभ मेले के लिए पानी छोड़ा गया15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस शाही स्नान पर भ्रम की स्थिति14 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||