|
शाही स्नान पर भ्रम की स्थिति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इलाहाबाद में चल रहे अर्धकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई भीड़ के बीच पहले शाही स्नान के समय को लेकर कुछ भ्रम पैदा हो गया है. आम तौर पर चौदह तारीख़ की भोर में होने वाला स्नान अब पंद्रह की सुबह होगा क्योंकि जानकारों के अनुसार पंचांगों में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश को लेकर मतभेद है. हालांकि मेला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि विभिन्न अखाड़ों से बातचीत के बाद स्थिति बिल्कुल स्पष्ट हो गई है कि पहला शाही स्नान पंद्रह जनवरी की सुबह होगा जिसमें विभिन्न अखाड़े हिस्सा लेंगे. इलाहाबाद में पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ अर्धकुंभ मेला शुरू हुआ था. जानकारों की राय धार्मिक मामलों के जानकार और इलाहाबाद के निवासी राम नरेश त्रिपाठी कहते हैं कि यह कोई नई बात नहीं है कि संक्रांति के समय में थोड़ा इधर उधर हो जाए.
वो बताते हैं, "मकर संक्रांति का अर्थ ही है कि सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करना, माघ का महीना आना, जिसमें स्नान का धार्मिक महत्व है. इस बार सूर्य चौदह तारीख़ की शाम साढ़े छह बजे के बाद मकर राशि में प्रवेश करेगा और पंद्रह की दोपहर तक रहेगा. अब चूंकि अखाड़े शाम को स्नान नहीं करते इसलिए पंद्रह की सुबह शाही स्नान होगा." दिक्कत शायद इसलिए हो रही है कि अखाड़ों के साधु पहले स्नान को लेकर हमेशा कुछ न कुछ करते रहते हैं, लेकिन इस बार चौदह की शाम को भी स्नान मान्य होगा तो कई लोग साधुओं से पहले ही स्नान कर लेंगे. लेकिन अखाड़ों का कहना है कि पहला स्नान सुबह का होता है तो पहले नहाने वाले वो ही होंगे. हालांकि कई लोग कहते हैं कि इससे उन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि कौन सा अखाड़ा कब स्नान करता है और अगर चौदह की शाम को स्नान करना पुण्य है तो शाम को ही स्नान कर लेंगे. इस भ्रम के बीच संगम पर पहुंचने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही और इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी होती जा रही है. वाहनों का आवागमन बहुत कम कर दिया गया है और मेला क्षेत्र में पहुँच चुके लोग अगले कुछ दिनों के लिए इसी के होकर रह गए है. | इससे जुड़ी ख़बरें सदानीरा गंगा मेले से पहले मैली02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कुंभ मेले के लिए पानी छोड़ा गया15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कुंभ मेले में भगदड़ कई मरे | भारत और पड़ोस कुंभ का पहला शाही स्नान | भारत और पड़ोस नासिक में कुंभ मेला शुरू | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||