BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 14 जनवरी, 2007 को 08:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीमा विवाद पर सिंह-जियाबाओ के बीच चर्चा
हू जिंताओ और मनमोहन सिंह
चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ पिछले साल नवंबर में दिल्ली आए थे
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चीन के प्रधानमंत्री वेनजियाबाओ से मुलाक़ात की है.

बारहवें आसियान सम्मेलन के लिए फ़िलीपिन्स पहुँचे दोनों नेताओं के बीच सीमा विवाद सहित कई विषयों पर चर्चा हुई.

सीमा विवाद पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन और चीन के उपप्रधानमंत्री दाई बिंगुओ के बीच अगले हफ़्ते दिल्ली में होने वाली चर्चा से पहले इस मुलाक़ात को अहम माना जा रहा है.

भारत की ओर से कहा गया है कि दोनों देशों के बीच बातचीत अप्रैल 2005 में हुए समझौते के अनुरुप ही आगे बढ़ेगी.

समाचार एजेंसियों ने भारतीय अधिकारियों के हवाले से कहा है कि दोनों देशों ने कहा है कि विशेष प्रतिनिधियों को अपनी चर्चा में सीमा विवाद को तेज़ी से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ की दिल्ली यात्रा के दौरान दोनों देशों ने तय किया था कि सीमा विवाद को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाना चाहिए और इस विवाद को दोनों देशों के संबंधों के बीच कोई रोड़ा नहीं बनने देना चाहिए.

समाचार एजेंसी यूएनआई के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने कहा है कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के विषय में काफ़ी बात हुई है.

उनका कहना था कि चीन मानता है कि विवाद इतिहास में खींची गई सीमाओं को लेकर है जबकि भारत कहता है कि इतिहास में कोई सीमा थी ही नहीं.

चीनी प्रधानमंत्री ने मनमोहन सिंह को वर्ष के अंत तक चीन आने का न्यौता दिया है जिसे भारतीय प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान-चीनः कितने दूर कितने पास
26 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
चीन-पाकिस्तान के बीच अहम समझौते
24 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत चीन सीमा विवाद सुलझाएँगे
15 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सिक्किम भारत का हिस्सा:चीन
11 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
तिब्बती युवक ने गुस्सा ज़ाहिर किया
10 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
उतार-चढ़ाव से गुज़रते भारत-चीन संबंध
09 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>