|
बांग्लादेश में बस में आग से 50 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में पुलिस ने आशंका जताई है कि देश के पूर्वी शहर कौमिला में शनिवार को सड़क दुर्घटना के बाद बस में आग लगने से लगभग 50 यात्रियों की मौत हो गई है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि बस दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करके आगे निकलने की कोशिश में सड़क से नीचे पलट गई और उसमे आग लग गई. जबकि, एक दूसरे पुलिस अधिकारी कमालुद्दीन ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि बस ढाका से 88 किलोमीटर पूर्व में स्थित कौमिला में ऑटो रिक्शा से टकरा गई जिससे उसका गैस सिलेंडर फट गया और तुरंत ही उसमें आग लग गई. उनके अनुसार इस बस में लगभग 60 लोग सवार थे, जिनमें से छह लोग ही सुरक्षित बाहर निकल पाए है. हालांकि एक स्थानीय टेलीविज़न चैनल ने ख़बर दी है कि बस में 50 से 70 यात्री सवार थे. आशंका जताई जा रही है कि तकरीबन 50 लोगों की जलने से मौत हो गई है और कुछ यात्री बुरी तरह से घायल हैं. पुलिस अधिकारी कमालुद्दीन के अनुसार सभी शव काफ़ी जली हुई अवस्था में हैं जिनकी पहचान में बहुत मुश्किल आ रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश में 'चक्का जाम' समाप्त04 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में झड़पें, एक व्यक्ति मारा गया03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भागलपुर रेल हादसे में 33 लोगों की मौत02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सड़क दुर्घटना से बचाने का सेक्सी तरीक़ा24 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बस के झील में गिरने से 56 मरे20 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में लापता हेलीकॉप्टर की तलाश24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सड़क दुर्घटना में 13 यात्री मारे गए04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||