BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 जनवरी, 2007 को 08:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में लुप्त हो रहे हैं एकसींग वाले गैंडे
गैंडा
नेपाल में दुर्लभ एकसींग वाले गैंडे अवैध शिकारियों का निशाना बन रहे हैं
नेपाल के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में पिछले कुछ वर्षों में दुर्लभ प्रजाति के एकसींग वाले गैंडे लुप्त हो रहे हैं और माना जा रहा है कि तेज़ी से इनकी घटती संख्या की मुख्य वजह इनका अवैध शिकार है.

बर्डिया स्थित एक राष्ट्रीय पार्क में संरक्षण अधिकारियों के सर्वेक्षण से पता चला कि पार्क में अब सिर्फ़ 26 गैंडे बचे हैं.

एक वन्य संरक्षण अधिकारी कंचन थापा ने बीबीसी को बताया कि चार साल पहले यहाँ एकसींग वाले गैंडों की संख्या 83 थी.

इस दुर्लभ वन्य जीव के गायब होने के लिए अधिकारी शिकारियों पर संदेह जता रहे हैं.

हालाँकि कुछ रिपोर्टों में ये भी कहा गया था कि कुछ गैंडे शायद सीमा पार भारत चले गए हैं, लेकिन वरिष्ठ वन्य संरक्षण अधिकारी फणींद्र खारेल ने इस संभावना से इनकार किया है.

अवैध शिकार

इन गैंडों को मध्य नेपाल में चितवन के राष्ट्रीय पार्क से यहाँ लाया गया था.

चितवन पार्क में भी दुर्लभ प्रजातियों के वन्य जीवों की संख्या में कमी आई है.

जहाँ वर्ष 2000 मे इनकी संख्या 500 से अधिक थी, वहीं इनकी संख्या कुछ साल पहले घटकर 405 रह गई थी.

 अवैध शिकारियों ने माओवादी हिंसा के दौर में सुरक्षा व्यवस्था में कमी का फायदा उठाया और जानवरों का शिकार किया
अधिकारी

अधिकारियों का कहना है कि अवैध शिकारियों ने माओवादी हिंसा के दौर में सुरक्षा व्यवस्था में कमी का फायदा उठाया और जानवरों का शिकार किया.

माओवादी विद्रोहियों की धमकी के चलते राष्ट्रीय पार्कों से सुरक्षा चौकियां हटा ली गई थी.

ताजा शांति समझौते के बाद पार्क के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा चौकियां फिर से स्थापित की गई हैं, लेकिन अवैध शिकार को पूरी तरह नहीं रोका जा सका है.

एकसींग वाले गैंडे नेपाल और भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में पाए जाते हैं और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसके सींग की कीमत काफी अधिक है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारतीय बाघ की खाल चीनी बाज़ार में
22 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
वनराज की खाल का बढ़ता बाज़ार
27 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
दुर्लभ प्रजाति के हिरणों का शिकार
25 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
धीरे-धीरे जिए मगर खूब जिए
23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>