BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धीरे-धीरे जिए मगर खूब जिए
अद्वैत की उम्र की जाँच के लिए कार्बन डेटिंग परीक्षण किया जाएगा
कोलकाता के सबसे पुराने बाशिंदे की मौत हो गई है.

कोलकाता चिड़ियाघर में 'अद्वैत' नाम के कछुए की बुधवार को मौत हो गई, इतिहास के कई दौरों का गवाह रहा अद्वैत कुछ समय से बीमारियों का सामना कर रहा था.

पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों का कहना है कि अद्वैत की उम्र कम से कम 150 साल थी, लेकिन दूसरे कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जिनके आधार पर उनकी उम्र 250 साल बताई जा रही है.

अब अद्वैत के खोल की कार्बन डेटिंग की जाएगी ताकि उनकी उम्र का सही अंदाज़ा लगाया जा सके.

पश्चिम बंगाल के वन्य जीव मंत्री जोगेश बर्मन ने कहा, "ऐतिहासिक रिकॉर्डों से पता चलता है कि ब्रितानी गवर्नर जनरल रॉबर्ट क्लाइव ने अद्वैत को पाला था जो वर्षों तक उनके साथ रहने के बाद 130 वर्ष पहले चिड़ियाघर भेज दिया गया था."

जोगेश बर्मन का कहना है कि अद्वैत को शायद सेशेल्स से लाकर किसी ने रॉबर्ट क्लाइव को उपहार के तौर पर दिया था. रॉबर्ट क्लाइव 1770 के दशक में बंगाल में ईस्ट इंडिया कंपनी के शीर्ष अधिकारी थे.

अद्वैत अलडबरा प्रजाति का कछुआ था जिसका वज़न लगभग 120 किलोग्राम था.

अद्वैत का कोलकाता के चिड़ियाघर में बहुत सम्मान था और जब आठ वर्ष पहले उसके पैरों में संक्रमण हुआ तो उनके इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन कर दिया गया था.

चिड़ियाघर के एक कर्मचारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा, "यह हमारे लिए बहुत दुख का दिन है, हमें अद्वैत की बहुत याद आएगी."

175वाँ जन्म दिन
ऑस्ट्रेलिया में हैरियट का 175वाँ जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है.
कछुआकछुओं के अंडे
उड़ीसा में समुद्र तट पर अंडे देने पहुँचे कछुओं के लिए ख़तरा पैदा हो गया है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>