BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 नवंबर, 2006 को 15:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुर्लभ प्रजाति के हिरणों का शिकार

हिरण की एक प्रजाति
हिरणों की कई प्रजातियाँ लुप्तप्राय हैं
राजस्थान के बीकानेर ज़िले में शनिवार को एक संरक्षित दुर्लभ प्रजाति के सात हिरणों के शिकार का मामला सामने आया है.

पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए शिकारियों के दल के एक सदस्य को मुठभेड़ में मार गिराया है.

पुलिस को इन लोगों के बारे में बिश्नोई समाज के लोगों ने जानकारी दी जिनकी पहचान पर पुलिस ने इन लोगों के ठिकाने पर छापा मारा.

इन लोगों पर आरोप लगाया गया है कि इन्होंने एक दुर्लभ प्रजाति के सात हिरणों का शिकार करके उनकी हत्या कर दी है.

संरक्षित प्रजाति

हिरण की यह प्रजाति वन्य जीव संरक्षण क़ानून के तहत संरक्षित घोषित है और इसका शिकार करने पर तीन से सात वर्ष की सज़ा भी हो सकती है.

बीकानेर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में शिकारियों के ख़िलाफ़ वन्य जीव संरक्षण क़ानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान शिकारियों में से एक व्यक्ति घायल हो गया था जिसे नज़दीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. अब उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक़ शिकार करने वाले ये लोग बावरिया जाति के हैं. इस जाति को पारंपरिक रूप से वन्य जीवों का शिकार करने के लिए जाना जाता है.

पुलिस ने बताया कि शिकारियों का यह गिरोह पिछले कुछ महीनों से इस इलाक़े में सक्रिय है. बीकानेर ज़िले से पिछले कुछ महीनों में संरक्षित वन्य जीवों के शिकार के मामले सामने आते रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सलमान के ख़िलाफ़ आरोप तय
19 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
सलमान ख़ान को पाँच साल की जेल
10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत में घटते बाघों की चिंता
13 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस
सरिस्का से ग़ायब होता वनराज
17 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>