|
कोहरे से आवागमन बुरी तरह प्रभावित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की राजधानी दिल्ली में रविवार रात से जारी घने कोहरे की वजह से उड़ानों और रेल गाड़ियों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और कई उड़ानों का रुख़ बदल दिया गया है. हवाई अड्डा अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को रनवे पर केवल 1000 मीटर से आगे देखना संभव नहीं था जबकि उड़ान भरने के लिए कम से कम 1500 मीटर दूर तक दिखाई देना ज़रूरी है. हज़ारों की संख्या में लोग दिल्ली हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर फँसे हुए हैं. दिल्ली में मंगलवार को हल्की धूप निकली है लेकिन मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले कई दिनों तक धुंध रहेगी. रविवार को धुंध के कारण दिल्ली हवाई अड्डा स्थानीय समयानुसार रात साढ़े बारह बजे बंद कर दिया गया था. कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों का चलना कठिन हो गया है. सर्दी के मौसम में धुंध के कारण दिल्ली में लगभग हर वर्ष उड़ानों और रेलगाड़ियों के आवागमन पर असर पड़ता है. पूरा उत्तर भारत इस समय कोहरे और सर्दी की चपेट में है. | इससे जुड़ी ख़बरें कोहरे से आवागमन बुरी तरह प्रभावित01 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत23 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में घना कोहरा, उड़ानें स्थगित17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में कड़ाके की सर्दी08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस धुँध से उत्तर भारत में यातायात प्रभावित25 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||