BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 अक्तूबर, 2006 को 04:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत
सर्दी
पर्वतीय इलाक़ों में बर्फ गिरने के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाक़ों में सर्दी हो गई है
उत्तर भारत के पर्वतीय इलाक़ों में सर्दी की शुरुआत हो गई है.

दीपावली के बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और उत्तरांचल और हिमाचल के कुछ स्थानों पर मौसम की पहली बर्फ गिरी.

उत्तरांचल के उत्तरकाशी, टेहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर ज़िलों में बर्फ गिरने की ख़बर है.

इस बर्फबारी से बद्रीनाथ और केदारनाथ जानेवाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हिमाचल में भी बर्फ गिरने के कारण वहाँ शीतलहर तेज़ हो गई है.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले में धौलाधार की पहाडि़यों और कुल्लू, किन्नौर व लाहौल-स्पीति में लगातार चौथे दिन हल्का हिमपात हुआ.

जबकि निचले इलाक़ों में भारी बारिश हुई जिससे तापमान में कमी आई है.

मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी शिमला में रविवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 9.4 डिग्री दर्ज किया गया.

उत्तर भारत के मैदानी इलाक़ों में पंजाब के अमृतसर शहर में सबसे कम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

श्रीनगर में भी लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है और वहाँ न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश के कारण तापमान में तीन डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई.

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 27.6 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार तापमान में यह परिवर्तन जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाक़ों के ऊपर पश्चिमी गड़बड़ी की वजह से आया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर भारत शीत लहर की गिरफ़्त में
16 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उत्तरी भारत शीत लहर की चपेट में
23 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
ख़ुश रहिए सर्दी से बचिए
28 जुलाई, 2003 | विज्ञान
दुनिया का मौसम और मॉनसून
22 जनवरी, 2003 | विज्ञान
जानलेवा सर्दी की मार
| भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>