|
दिल्ली में घना कोहरा, उड़ानें स्थगित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक ओर ठंड के दिन बीत रहे हैं लेकिन दिल्ली में मौसम एकाएक करवट भी ले रहा है. ठंड तो नहीं बढ़ी लेकिन शुक्रवार की सुबह एकाएक दिल्ली घने कोहरे से ढँक गई और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. दिल्ली विमानतल में दृश्य शून्यता की वजह से सुबह चार बजे के बाद जाने वाली सारी उड़ानें स्थगित कर दी गई और आवागमन बिल्कुल बंद कर दिया गया. विमानतल के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली आने वाली और यहाँ से जाने वाली 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुईं और कई घरेलू उड़ानों को स्थगित या रद्द करना पड़ा. यात्रियों को विमानतल पर रुकना पड़ा है और कुछ को वापस भी लौटना पड़ा. दिल्ली में सुबह कुछ मीटर से अधिक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था और इसके चलते सड़कों पर भी यातायात प्रभावित हुआ. सड़कों पर गाड़ियाँ धीमी रफ़्तार से चलती रहीं. दिल्ली में हालांकि गुरुवार का अधिकमत तापमान 29 डिग्री था और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और इसी तरह शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान जताया है. सुबह के वक्त की धुंध पिछले कुछ दिनों से दिखाई दे रही है लेकिन शुक्रवार की सुबह जैसी धुंध थी वैसी तो इस साल कड़कड़ाती ठंड के दिनों में भी नहीं थी. उधर उत्तर पश्चिम भारत में लगातार शुष्क हवा बह रही है और इससे मौसम गर्म बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम यूँ ही बना रहेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर घाटी में बर्फ़बारी से संपर्क टूटा15 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस फिर काम आ रही है पारंपरिक अंगीठी15 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में कड़ाके की सर्दी08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तर भारत शीत लहर की गिरफ़्त में 16 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस उत्तरी भारत शीत लहर की चपेट में23 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||