|
नर्मदा पर विवादित बाँध का काम पूरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में नर्मदा नदी पर विवादित सरदार सरोवर बाँध का काम पूरा हो गया है. दो दशक पहले इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था. अधिकारियों का कहना है कि सरदार सरोवर बाँध का काम पूरा हो जाने के बाद चार राज्यों के लाखों लोगों को पीने का पानी तो मिलेगा ही, साथ ही सिंचाई और बिजली की ज़रूरतें भी पूरी होंगी. ये चार राज्य हैं- गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र. लेकिन आलोचकों का कहना है कि इस परियोजना के कारण कम से कम 35 हज़ार लोग विस्थापित हो गए हैं. नर्मदा नदी पर बना सरदार सरोवर बाँध 1250 मीटर लंबा और 122 मीटर ऊँचा है. वर्ष 1987 में इस बाँध पर काम शुरू हुआ था. विरोध-प्रदर्शन लेकिन विरोध प्रदर्शनों, क़ानूनी दाँव-पेंच के कारण इस परियोजना में काफ़ी देर हुई. बाँध का काम पूरा हो जाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सभा को संबोधित किया और कहा कि भारत ने एक और छलांग लगाई है.
उन्होंने कहा, "सरदार सरोवर बाँध देश का भविष्य बदल देगा और गुजरात को भी इससे लाभ होगा." मुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि बाँध के पूरा हो जाने पर इस महीने एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. गुजरात के अधिकारियों का कहना है कि इस बाँध के कारण राज्य के सूखा प्रभावित सौराष्ट्र और कच्छ इलाक़ों के लोगों को पीने का पानी मिलेगा. जानकारों का कहना है कि बाँध की मौजूदा ऊँचाई को नहीं बढ़ाया जाएगा. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने बाँध की ऊँचाई बढ़ाए जाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. नर्मदा पर बाँध के कारण हज़ारों विस्थापित लोगों के लिए काम करने वाले संगठन नर्मदा बचाओ आंदोलन का कहना है कि सरकार ने विस्थापित लोगों को राहत और मुआवज़ा उपलब्ध नहीं कराया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बाँध निर्माण का काम जारी रहेगा'08 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्वास के मुद्दे पर चेताया17 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'पुनर्वास और निर्माण साथ-साथ हों'17 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नर्मदा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई17 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'बाँध का निर्माण रोकने का निर्णय नहीं'16 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस बाँध पर गुजरात में भाजपा-कांग्रेस साथ15 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नर्मदा बाँध में डूब जाएगा हरसुद कस्बा28 जून, 2004 | भारत और पड़ोस सरकार नर्मदा बाँध की समीक्षा करेगी13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||