BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 अप्रैल, 2006 को 08:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पुनर्वास और निर्माण साथ-साथ हों'
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने निर्माण के साथ साथ सही पुनर्वास की भी बात कही है
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नर्मदा नदी पर बन रहे सरदार सरोवर बांध का काम जारी रखना चाहिए और साथ ही पुनर्वास का काम प्रभावी तरीक़े से होता रहना चाहिए.

कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कोर्ट ने ये टिप्पणी इस मामले की सुनवाई के दौरान की है और इसकी सुनवाई दोपहर बाद फिर होनी है.

मामले पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए बांध का कार्य जारी रखने और पुनर्वास के लिए समिति का गठन करने की प्रतिबद्धता जताई.

कोर्ट ने सरकारी पक्ष सुनने के बाद कहा कि इस मामले में संतुलन बनाना ज़रुरी है क्योंकि विस्थापितों की संख्या बहुत अधिक है.

मुख्य न्यायाधीश वाई के सब्बरवाल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा " ज़रुरत इस बात की है कि इस मुद्दे को भावनात्मक रुप से न देखा जाए बल्कि सौहार्द्रपूर्ण माहौल में बातचीत से रास्ता निकाला जाए."

नर्मदा बचाओ आंदोलन ने याचिका दायर कर मांग की है कि बांध की ऊंचाई 110 मीटर से बढ़ाकर 122 मीटर न की जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालत के 2000 में दिए गए फ़ैसले के अनुरुप ही पुनर्वास किया जाएगा.

पीठ का कहना था कि विस्थापन और पुनर्वास जटिल मुद्दा है जिस पर सभी को खुश नहीं किया जा सकता लेकिन पुनर्वास ठीक से होना चाहिए.

अतिरिक्त सालीसिटर जनरल गोपाल सुब्रहमण्यम का कहना था कि ज़रुरत इस पूरे मसले का समाधान खोजने की है न कि समस्या को और जटिल करने की.

दूसरी तरफ नर्मदा बचाओ आंदोलन का पक्ष रखने वाले एडवोकेट शांति भूषण ने कहा कि पुनर्वास का काम इलाक़ों के डूबने से 12 महीने पहले हो जाना चाहिए था.

हालांकि केंद्र ने कोर्ट से कहा कि अगस्त 2006 तक पुनर्वास का काम पूरा हो जाएगा.

अरुंधती राय ज़िम्मेदारी सरकार की
अरुंधती कहती हैं सरकार नर्मदा परियोजना से प्रभावित लोगों की मदद करे.
आमिर ख़ानआमिर भी पक्ष में उतरे
आमिर ख़ान आंदोलनों को समर्थन देने जंतर-मंतर पहुँचे
नर्मदाबाँध पर बैठक बेनतीजा
नर्मदा नदी पर बने बाँध की ऊंचाई की समीक्षा के लिए हुई बैठक बेनतीजा निकली.
इससे जुड़ी ख़बरें
आमिर ख़ान ने समर्थन जताया
14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सरकार नर्मदा बाँध की समीक्षा करेगी
13 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
मेधा पाटकर की हालत और बिगड़ी
05 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
मेधा पाटकर को अस्पताल ले जाया गया
05 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
मेधा पाटकर की तबीयत बिगड़ी
04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नर्मदा बचाओ आंदोलन के बीस बरस
24 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>