|
मुबंई में लोगों का जमावड़ा, सुरक्षा कड़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बुधवार को भारत के दलित नेता बीआर अंबेडकर की 50वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके हज़ारों समर्थक और प्रशंसक मुंबई के शिवाजी पार्क पहुँच रहे हैं. प्रशसन ने उत्तर भारत में हाल में दलितों के प्रदर्शनों में हुई हिंसा को देखते हुए मुंबई में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं और हज़ारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है. बीआर अंबेडकर का अंतिम संस्कार 50 साल पहले मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ था. उनकी 50वीं पुण्यतिथि पर यहाँ लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. प्रशासन का कहना है कि उन्होंने दंगा निरोधी पुलिस और सीसीटीवी लगाए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. भारत के संविधान निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले बीआर अंबेडकर की प्रतिमा से हाल में कानपुर में छेड़छाड़ हुई थी. इसके बाद अनेक जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे और महाराष्ट्र के दलित भी सड़कों पर उतर आए थे. कई जगह पथराव हुआ और कुछ रेलगाड़ियों को आग लगा दी गई थी. सुरक्षा इंतज़ाम मुंबई के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अरूप पटनायक ने बीबीसी को बताया कि प्रशासन मानता है कि छह से सात लाख लोग मुंबई के शिवाजी पार्क में पहुँच सकते हैं. पटनायक ने बीबीसी को बताया, "छह दिसंबर को पूरा पुलिस बल हाई एलर्ट पर रहेगा और हर पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. वे हर साल बड़ी संख्या में यहाँ आते हैं और कोई अप्रिय घटना नहीं होती. हाँ, जब इतने लोग एक जगह एकत्र होते हैं तो पुलिस का ध्यान तो रहता ही है." उनका कहना था कि पिछले हफ़्ते कानपुर की घटना को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को मुंबई में कई जगह तैनात किया गया है. शिवाजी पार्क में सुरक्षा के लिए लगभग 2500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि उसने प्रशासन को सलाह दी थी कि छह दिसंबर को छुट्टी का दिन घोषित कर दिया जाए लेकिन ऐसा तो नहीं हुआ है लेकिन स्कूलों और कॉलेजों के अपने संस्थान बंद रखने को कहा गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'दलित लड़की को ज़िंदा जलाया'25 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हत्या की जाँच के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट10 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सैंकड़ों दलितों ने धर्मांतरण किया14 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस दलित नेता कांशीराम का अंतिम संस्कार09 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'दलित महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया'24 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'जातीय घृणा दूर करने के लिए आंदोलन ज़रूरी'01 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस प्रेरणा केंद्र में मायावती की प्रतिमा03 जून, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||