|
'आत्मघाती हमले' में छह मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में हुए आत्मघाती बम हमले में दो अमरीकियों समेत छह लोग मारे गए हैं. यह हमला कंधार में एक सुरक्षा कंपनी के निकट हुआ. उस समय कुछ कर्मचारी वहाँ मौजूद थे. हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. कंधार तालेबान लड़ाकों का मजबूत गढ़ माना जाता है. यहाँ पिछले कुछ महीनों में हिंसा बढ़ी है और कई अफ़ग़ान अब इसे 'बमों का शहर' कहने लगे हैं. उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन यानी नैटो और अमरीका के सैनिक यहाँ तैनात हैं. हमला जिस कंपनी के बाहर हमला हुआ उसके एक अधिकारी रोहुल्ला ख़ान ने बताया कि कुछ लोग जैसी ही दफ़्तर से बाहर निकले हमलावर ने अपने आपको उड़ा लिया. इस जगह से थोड़ी ही दूरी पर कनाडाई सैनिकों का कैंप है. मंगलवार को नैटो के काफ़िले पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें दो नागरिक मारे गए और कम से कम तीन घायल हुए. इससे पहले रविवार को कंधार में ही ब्रिटिश काफ़िले पर हुए हमले में तीन अफ़ग़ान मारे गए थे और तीन ब्रितानी सैनिक घायल हो गए. नैटो का कहना है कि इस वर्ष अब तक 227 स्थानीय नागरिक और 17 विदेशी सैनिक हिंसा में मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ान पुलिस की क्षमता पर उठे सवाल05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में 70 तालेबान मारे गए'03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ीम का नया 'स्वर्णिम-त्रिभुज'01 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना अफ़गान हेरोईन का यूरोप में फैलाव23 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में बाढ़, 50 की मौत19 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़गानिस्तान मे नैटो अभियान पर विवाद24 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||