BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 अक्तूबर, 2006 को 10:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उड़ीसा में डीआईजी की हत्या
उड़ीसा पुलिस
जसविंदर सिंह उड़ीसा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थे
उड़ीसा के रायगढ़ा ज़िले में संदिग्ध नक्सलवादियों ने पुलिस के एक उप महानिरीक्षक की हत्या कर दी है.

स्थानीय संवाददाता संजय जेना के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी रेंज के उप महानिरीक्षक जसविंदर सिंह पर सोमवार को रायगढ़ा के कुटुली गाँव में घात लगाकर हमला हुआ.

वे उड़ीसा के सबसे उच्चस्तरीय अधिकारी हैं जो संदिग्ध नक्सलवादियों के हमले में मारे गए हैं.

उड़ीसा के गृह सचिव तरुण कांति मिश्र ने उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सिंह की हत्या की ख़बर की पुष्टि की है.

उनका कहना था, "हमें शक है कि संदिग्ध नक्सलवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. डीआईजी पर दो गिलियाँ चलाई गईं जिनमें से एक उनके सिर में लगी जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई.

हमलावरों की खोज

संजय जेना के अनुसार सिंह एक माओवादी बालाजी कौशल्य से पूछताछ करने पदमपुर पुलिस स्टेशन जा रहे थे. बालाजी ने रविवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था.

इसके बाद उन्हें एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करना था.

संजय जेना का कहना है कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब सिंह कुटुली गाँव के गुज़र रहे थे तो कुछ स्थानीय लोगों ने एक सामाजिक उत्सव के लिए चंदा माँगने के बहाने उनके वाहन को रोका.

उनके मुताबिकर जैसे ही डीआईजी सिंह अपने वाहन से उतरे, कुछ दूर छिपे कुछ लोगों ने उन पर और उनके अंगरक्षकों पर पीछे से गोलियाँ चलाईं.

डीआईजी गोली लगने से मारे गए.

पूरे इलाक़े में सतर्कता बढ़ा दी गई और उड़ीसा के पुलिस प्रमुख अमरानंद पटनायक के अनुसार इन अज्ञात युवकों की खोज हो रही है. उन्हें उम्मीद है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

उधर कोरापुट, मलकानगिरी और गजपति ज़िलों में 'हाई एलर्ट' घोषित कर दिया गया है और इन ज़िलों को आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाली सड़कों को 'सील' कर दिया गया है.

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतक अफ़सर के परिवार को दस लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है और कहा है कि उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
बिहार-झारखंड में नक्सलियों के हमले
26 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
छत्तीसगढ़ में 24 जवान मारे गए
04 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>