|
उड़ीसा में डीआईजी की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा के रायगढ़ा ज़िले में संदिग्ध नक्सलवादियों ने पुलिस के एक उप महानिरीक्षक की हत्या कर दी है. स्थानीय संवाददाता संजय जेना के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी रेंज के उप महानिरीक्षक जसविंदर सिंह पर सोमवार को रायगढ़ा के कुटुली गाँव में घात लगाकर हमला हुआ. वे उड़ीसा के सबसे उच्चस्तरीय अधिकारी हैं जो संदिग्ध नक्सलवादियों के हमले में मारे गए हैं. उड़ीसा के गृह सचिव तरुण कांति मिश्र ने उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सिंह की हत्या की ख़बर की पुष्टि की है. उनका कहना था, "हमें शक है कि संदिग्ध नक्सलवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. डीआईजी पर दो गिलियाँ चलाई गईं जिनमें से एक उनके सिर में लगी जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई. हमलावरों की खोज संजय जेना के अनुसार सिंह एक माओवादी बालाजी कौशल्य से पूछताछ करने पदमपुर पुलिस स्टेशन जा रहे थे. बालाजी ने रविवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद उन्हें एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करना था. संजय जेना का कहना है कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब सिंह कुटुली गाँव के गुज़र रहे थे तो कुछ स्थानीय लोगों ने एक सामाजिक उत्सव के लिए चंदा माँगने के बहाने उनके वाहन को रोका. उनके मुताबिकर जैसे ही डीआईजी सिंह अपने वाहन से उतरे, कुछ दूर छिपे कुछ लोगों ने उन पर और उनके अंगरक्षकों पर पीछे से गोलियाँ चलाईं. डीआईजी गोली लगने से मारे गए. पूरे इलाक़े में सतर्कता बढ़ा दी गई और उड़ीसा के पुलिस प्रमुख अमरानंद पटनायक के अनुसार इन अज्ञात युवकों की खोज हो रही है. उन्हें उम्मीद है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उधर कोरापुट, मलकानगिरी और गजपति ज़िलों में 'हाई एलर्ट' घोषित कर दिया गया है और इन ज़िलों को आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाली सड़कों को 'सील' कर दिया गया है. उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतक अफ़सर के परिवार को दस लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है और कहा है कि उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें झारखंड विस्फोट में 12 जवानों की मौत01 जून, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्र में 'माओवादियों' के 875 रॉकेट ज़ब्त08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस उड़ीसा, बिहार में विद्रोहियों की कार्रवाई09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस बिहार-झारखंड में नक्सलियों के हमले26 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में 24 जवान मारे गए04 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आंध्र में नक्सली गुटों पर फिर पाबंदी17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||