|
दिल्ली में चरमपंथी की गिरफ़्तारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली पुलिस ने दीपावली से पहले "राजधानी में बम धमाका करने के मंसूबे" को नाकाम कर देने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि उसने एक चरमपंथी को गिरफ़्तार किया है जिसके पूछताछ के बाद इस साज़िश के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस का कहना है कि गिरफ़्तार किया गया चरमपंथी जैशे मोहम्मद से जुड़ा है और उसके पास से तीन किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया गया है. दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त करनैल सिंह ने बताया कि परवेज़ अहमद राडू उर्फ़ राजू को विस्फोटकों और इलेक्ट्रिक पेंसिल टाइमर के साथ गिरफ़्तार किया गया. पुलिस ने परवेज़ के पास से दस लाख रूपए नक़दी भी बरामद की है, गिरफ़्तार किया गया संदिग्ध चरमपंथी कश्मीर के बारामूला ज़िले का रहने वाला है. इस बीच दिल्ली में दीपावली को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, सभी व्यस्त बाज़ारों में क्लोज़ सर्किट कैमरे लगाए गए है और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. अनेक स्थानों पर पुलिस ने जाँच नाके लगाए हैं जहाँ लोगों और वाहनों की जाँच की जा रही है, यहाँ तक कि व्यस्त बाज़ारों में ऊँचे मचान बनाए गए हैं ताकि वहाँ आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नज़र रखा जा सके. दिल्ली के कई दुकानदार संगठनों ने अपने स्वयंसेवी भी तैनात किए हैं जो संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रख रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें. पिछले वर्ष दीपावली के एक दिन पहले व्यस्त बाज़ारों में हुए बम धमाकों में कुल 50 से अधिक लोग मारे गए थे इसलिए पुलिस इस बार काफ़ी सतर्कता बरत रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अयोध्या हमले में लश्कर का हाथ'15 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस लश्कर कमांडर के मारे जाने का दावा08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वाराणसी विस्फोट: लश्कर पर संदेह09 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमुख 'लश्कर चरमपंथी' गिरफ़्तार 22 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'हमलों की योजना बना रहा है लश्कर'31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस लश्करे तैबा के पूर्व प्रमुख नज़रबंद10 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पूर्व लश्कर प्रमुख को रिहा करने के आदेश28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'मुंबई धमाकों के लिए लश्कर ज़िम्मेदार'22 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||