|
'दिल्ली में डेंगू फैला पर महामारी नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली सरकार ने माना है कि डेंगू बुख़ार राजधानी में तेज़ी से फैल रहा है लेकिन प्रशासन की एक आपात बैठक के बाद इसे फ़िलहाल महामारी घोषित नहीं करने का फ़ैसला किया है. समाचार एजेंसियों के अनुसार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री योगानंद शास्त्री का कहना था, "दहशत की कोई बात नहीं है. हम इसे फ़िलहाल महामारी घोषित नहीं कर रहे." कुछ अन्य राज्यों से भी डेंगू के फैलने की ख़बरें आ रही हैं. राजस्थान सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में आदेश दिया है कि डेंगू के लक्ष्ण नज़र आने पर रोगियों के परीक्षण मुफ़्त में किए जाएँ. उत्तर प्रदेश, भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा से भी इस बीमारी के लक्षण के साथ लोग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं. दिल्ली प्रशासन के अनुसार दिल्ली में डेंगू के जो मामले सामने आए हैं उनमें से कम से कम आधे दिल्ली से बाहर अन्य राज्यों से हैं. दिल्ली में 497 मामले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने स्थानीय अस्पताल प्रबंधन अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि यदि किसी तरह की कोताही बरती जाती है या फिर इस बीमारी पर काबू नहीं पाया जाता तो स्थानीय अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा. उनका कहना था कि दिल्ली में इस बीमारी से 11 लोग मारे गए हैं और 497 लोग इससे ग्रस्त हुए हैं. मृतकों में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के एक डॉक्टर भी हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने दिल्ली के अनेक इलाक़ो में कीटनाशक का छिड़काव किया है. अस्पतालों को सतर्क रहने को कहा गया है. उनका कहना है कि दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो हज़ार से ज़्यादा लोगों को तैनात किया है ताकि इस बीमारी की रोकथाम के कदम उठाए जा सकें. लोगों को इस बारे में जागरूक बनाने के लिए भी विज्ञापन आदि के ज़रिए ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली में डेंगू से 15 की मौत30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मच्छरों को मारने के लिए मछली17 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मस्तिष्क ज्वर ने और 111 जानें लीं06 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'मच्छर पालने पर' पुलिस को नोटिस17 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस मच्छर पर मछली से क़ाबू05 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस दिल्ली में डेंगू का बढ़ता असर18 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||