|
पिछड़ी जाति में शादी करने पर इनाम! | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार ने प्रस्ताव रखा है कि जो लोग हिंदुओं में अत्यंत पिछड़ी जातियों के सदस्य को जीवन साथी चुनेंगे, उन्हें पचास हज़ार रुपए का इनाम दिया जाएगा. केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय की मंत्री मीरा कुमार का कहना है कि ऐसा प्रस्ताव इसलिए रखा गया है कि समाज में जाति के आधार पर भेदभाव को समाप्त किया जा सके. मीरा कुमार ने बीबीसी को बताया, "मेरी इस प्रस्ताव में बहुत दिलचस्पी है और मैं चाहती हूँ कि सभी राज्यों की सरकारें इसमें मेरा समर्थन करें. यदि कोई व्यक्ति इस जाति के आधार पर बँटे हुए समाज में दीवारें गिराता है और अपनी जाति से बाहर जाकर शादी करता है तो उसकी प्रशंसा होनी चाहिए और उसका उदाहरण दिया जाना चाहिए." भारत में कई राज्यों में अनुसूचित जातियों के सदस्यों से शादी रचाने वालों को पहले से कुछ न कुछ इनाम देने का प्रावधान है. पर्यवेक्षकों का कहना है कि अलग-अलग जातियों के सदस्यों के बीच शादी का भारत के अधिकतर हिस्सों में, विशेष तौर पर ग्रामीण इलाक़ो में, विरोध होता है. कई जगह तो ऐसा करने पर शादी करने वालों के परिवार वाले और रिश्तेदार भी उनका सामाजिक बहिष्कार करते हैं. दिल्ली स्थित एक समाजशास्त्री राधिका चोपड़ा का कहना है कि पचास हज़ार कोई बहुत बड़ी रकम नहीं है लेकिन हो सकता है इससे लोगों को घर बसाने में मदद मिले. उनका कहना है, "सरकारों का बड़ा सीधा-सादा रवैया है. उनका मानना है कि माली प्रलोभन हमेशा काम करता है. इससे पहले इससे परिवार नियोजन और भ्रूण हत्या के मामलों में नतीजे मिले हैं. " | इससे जुड़ी ख़बरें आचार संहिता का उल्लंघन नहीं :अर्जुन09 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस आरक्षण मुद्दे पर फिर विवाद उठा08 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस चुनाव आयोग ने आरक्षण पर जवाब माँगा08 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'मुस्लिम सैनिकों की गिनती नहीं चाहते'21 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस एएमयू में मुसलमानों को आरक्षण नहीं05 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस मुसलमानों के आरक्षण पर रोक बरकरार04 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पिछड़ों को सामान्य श्रेणी में जगह नहीं22 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस निजी क्षेत्र में आरक्षण की माँग01 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||