|
आचार संहिता का उल्लंघन नहीं :अर्जुन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह ने चुनाव आयोग के इन आरोपों को निराधार करार दिया है कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. अर्जुन सिंह ने पिछले दिनों शिक्षण संस्थानों में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण संबंधी योजना की बात कही थी. उनका कहना है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार ने अभी तय नहीं किया है कि कितना प्रतिशत आरक्षण दिया जाए. सिंह के हवाले से आरक्षण संबंधी ख़बर मीडिया में आने के बाद चुनाव आयोग ने कैबिनेट सेक्रेटरी को नोटिस देकर कहा था कि अर्जुन सिंह का यह क़दम आचार संहिता का उल्लंघन प्रतीत होती है. इस समय देश के पांच राज्यों में चुनाव प्रक्रिया जारी है. आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए सिंह ने कहा, " मैंने किसी भी प्रकार रियायतों की घोषणा नहीं की है.फिलहाल केंद्र सरकार ने यह तय नहीं किया है कि कितना प्रतिशत आरक्षण होना चाहिए." सिंह का कहना था कि यह बहुत दुखद है कि आयोग ने सिर्फ मीडिया की ख़बरों के आधार पर इस कथित घोषणा को चुनावों से जोड़कर देखा. अर्जुन सिंह का कहना है कि जब किसी अख़बार ने उनसे सवाल किया कि सरकार इस बाबत कब घोषणा करेगी तो उन्होंने कहा था कि फ़ैसला लिया जाएगा और चुनावों के बाद इसकी घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि 104 वें संशोधन के बाद संविधान की धारा 15(5) के तहत आरक्षण संबंधी क़ानून बन गया है जिसे इस साल बीस जनवरी को राष्ट्रपति की मंज़ूरी भी मिल चुकी है. मानव संसाधन मंत्रालय ने अन्य पिछड़ी जातियों के आरक्षण को बढाकर 27.5 फ़ीसदी करने का प्रस्ताव किया है. यह प्रस्ताव विधानसभा चुनावों के बाद प्रभावी होगा. प्रावधान केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों में इस समय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए (22.5 प्रतिशत) आरक्षण का प्रावधान है. अब सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए भी आरक्षण का प्रावधान करना चाहती है. लेकिन इस प्रस्ताव की ख़बरें आते ही देश में विरोध शुरू हो गया है. छात्र संगठनों के अलावा कई बुद्धिजीवियों ने इसका विरोध किया है. उनका कहना है कि इससे उच्च वर्ग के योग्य छात्रों के रास्ते बंद हो जाएँगे. ग़ौरतलब है कि शिक्षा और नौकरियों में पिछड़े वर्ग के आवेदकों को आरक्षण देने की शुरुआत 15 साल पहले मंडल आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करने के साथ हुई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें निजी संस्थानों में आरक्षण विधेयक पारित21 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुस्लिम आरक्षण पर रोक लगी07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आँध्र में मुसलमानों को आरक्षण 06 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस निजी क्षेत्र में आरक्षण की माँग01 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस पिछड़ों के लिए सत्ता का रास्ता खुला08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस देश कमज़ोर होता जा रहा है-साठे08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस राजनीतिक परिवर्तन बनाम सामाजिक परिवर्तन08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मंडल रिपोर्ट : कब क्या हुआ08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||