|
अफ़ग़ान गवर्नर के जनाज़े पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के पक्तिया प्रांत के गवर्नर के जनाज़े पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं. एक दिन पहले ही आत्मघाती हमले में मारे गए गवर्नर अब्दुल हक़ीम तानीवाल के जनाज़े में हुए धमाके की वजह से 30 लोग घायल भी हुए हैं. तानीवाल की अंतिम यात्रा में अफ़ग़ानिस्तान के कई मंत्री और शीर्ष अधिकारी शामिल थे. तानीवाल अफ़ग़ानिस्तान में दोबारा शुरू हुई हिंसा में मारे जाने वाले लोगों में सबसे उच्च पदस्थ व्यक्ति हैं. तालेबान ने तानीवाल की हत्या की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है. तानीवाल का अंतिम संस्कार पड़ोसी प्रांत खोस्त के तानी ज़िले में हो रहा था जहाँ एक आत्मघाती हमलावर ने बम धमाका कर दिया. अस्पताल के डॉक्टरों ने समाचार एजेंसी एएफ़पी के संवाददाता को बताया कि मारे गए पाँचों व्यक्ति पुलिसकर्मी थे. रविवार को तानीवाल की हत्या उनके दफ़्तर के बाहर गरदेज़ में आत्मघाती हमले में कर दी गई थी, इस धमाके में उनके दो अंगरक्षक भी मारे गए थे. तानीवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा कि वे एक सच्चे देशभक्त थे और उनकी मृत्यु से देश ने एक कुशल प्रशासक खो दिया है. यह घटना ऐसे समय हुई है जबकि तालेबान के ख़िलाफ़ अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने ज़ोरदार लड़ाई छेड़ रखी है और बड़ी संख्या में तालेबान छापामारों को मार डालने का दावा किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'तालेबान' ने छह लोगों के सिर काटे10 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस 'हमले में अफ़ग़ान नागरिक मारे गए'03 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'तालेबान के अड्डे' पर हवाई हमला02 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना पूर्व तालेबान मंत्री ने पर्चा दाख़िल किया18 मई, 2005 | भारत और पड़ोस तालेबान ने रेडियो प्रसारण शुरू किया19 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||