|
अफ़ग़ानिस्तान में '94 तालेबान मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में गठबंधन सेना ने दावा किया है कि दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में रात भर चले संघर्ष में 94 तालेबान लड़ाकों को मार दिया गया है. यह अभियान उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन- नैटो और अफ़ग़ानिस्तान की सेना की ओर से मिलकर चलाया जा रहा है. नैटो की ओर से बताया गया है कि कंधार प्रांत के दो जगहों पर हुए चार संघर्षों में थल सेना की कार्रवाई के दौरान वायुसेना ने भी उसका साथ दिया. इससे पहले नैटो ने शनिवार को दावा किया था कि जारी संघर्ष में 40 तालेबान मारे गए हैं. गठबंधन सेना ने यह भी कहा है कि नैटो की सेना के नेतृत्व में पिछले एक सप्ताह से चल रहे अभियान में अब तक लगभग 420 विद्रोही मारे जा चुके है. हालांकि तालेबान के प्रवक्ता ने मृतकों की संख्या कम बताई है. उधर पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान से मिली ख़बरों में बताया गया है कि पक्तिया प्रांत में एक आत्मघाती हमले में वहाँ के गवर्नर हाकिम तनीवाल की मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस प्रमुख अब्दुल हनान रऊफ़ी ने बताया कि इस आत्मघाती हमले में गवर्नर और उनके ड्राइवर, दोनों की ही मौत हो गई है. ग़ौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान में नैटो के लगभग 18 हज़ार सैनिक तैनात हैं. अतिरिक्त सैनिक उधर अफ़ग़ानिस्तान में अपने अभियान को और तेज़ करने के मकसद से उत्तर अटलांटिक संधि संगठन-नैटो ने पोलैंड में हुई एक बैठक में सदस्य देशों से कहा है कि वे अफ़ग़ानिस्तान में तुरंत अतिरिक्त सैनिक और उपकरण भेजें जिनका उन्होंने वादा किया था. पोलैंड की राजधानी वारसा में शनिवार को हुई इस बैठक में यह सहमति हुई कि अफ़ग़ानिस्तान में हालात को देखते हुए और सैनिक तैनात करने की ज़रूरत है लेकिन किसी भी देश ने अतिरिक्त सैनिक भेजने के बारे में कोई वादा नहीं किया. इस बैठक की अध्यक्षता करने वाले कनाडा के सैन्य कमांडर जनरल रे हेनॉल्ट ने कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान में नैटो गठबंधन के पास जो कुछ होना चाहिए उसका लगभग 85 प्रतिशत फिलहाल वहाँ मौजूद है. हेनॉल्ट ने कहा कि कि वह अफ़ग़ानिस्तान में स्थिति की गंभीरता के बारे में नैटो के मंत्रियों को सोमवार को विस्तृत जानकारी देंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 40 'तालेबान' मारने का दावा09 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान का युद्ध इराक़ से भीषण'08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, 16 की मौत08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अफ़ग़ानिस्तान में और सैनिकों की ज़रूरत'07 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, पाँच की मौत04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'कंधार में 200 तालेबान लड़ाके मारे गए'03 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान विमान दुर्घटना में 14 की मौत02 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ती हिंसा की वजह20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||