|
'कंधार में 200 तालेबान लड़ाके मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में नैटो ने कहा है कि अफ़ग़ान सेना और नैटो ने कंधार में शनिवार से शुरु हुए अभियान में 200 से ज़्यादा तालेबान लड़ाकों को मार दिया है. नैटो के मुताबिक नैटो के नेतृत्व वाली सेना के चार सैनिक मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं. नैटो और अफ़ग़ान सेना ने शनिवार को पंजवाई ज़िले में विशेष अभियान शुरु किया है. पंजवाई को तालेबान का गढ़ माना जाता है. इस अभियान में हिस्सा ले रहा एक ब्रितानी विमान शनिवार को कंधार में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 14 लोग मारे गए थे. इस बात की भी जाँच शुरू हो गई है कि ये विमान दुर्घटनाग्रस्त क्यों हुआ. मारे गए लोगों में ब्रिटेन की रॉयल एयर फ़ोर्स के 12 कर्मचारी, एक रॉयल मरीन और एक सैनिक शामिल था. अंतरराष्ट्रीय सेना के कमांडरों ने इस बात से इनकार किया है कि विमान को विरोधी खेमे ने गिराया था. कमांडरों का कहना है कि विमान के पायलटों ने दुर्घटना से पहले तकनीकी गड़बड़ी के बारे में बताया था. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री डेस ब्राउन ने कहा है कि विमान को तालेबान मिसाइल के हमले से उड़ाए जाने की बात बिल्कुल ग़लत है. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ान विमान दुर्घटना में 14 की मौत02 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हेलमंद में आत्मघाती धमाका, 17 मरे28 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'बड़ी संख्या में तालेबान चरमपंथी मारे गए'20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ती हिंसा की वजह20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में पाँच सैनिक मारे गए19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पेशावर में धड़ल्ले से बिकती 'जंगी' सीडी 18 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||