BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 31 अगस्त, 2006 को 21:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परमाणु समझौते के लिए विशेष दूत नियुक्त
श्याम सरन और निकोलस बर्न्स
श्याम सरन ने भारत अमरीका परमाणु सहमति में अहम भूमिका निभाई
भारत ने श्याम सरन को अमरीका के साथ परमाणु समझौते संबंधी बातचीत के लिए विशेष दूत नियुक्त किया है.

श्याम सरन भारत के विदेश सचिव हैं और वो सितंबर में अवकाश ग्रहण करने वाले हैं.

श्याम सरन ने भारत-अमरीका परमाणु समझौते के संबंध में अहम भूमिका अदा की है. उनके स्थान पर शिव शंकर मैनन को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है.

मैनन इस समय पाकिस्तान में भारत के राजदूत हैं और वो अक्टूबर में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.

1972 बैच के विदेश सेवा के अधिकारी शिव शंकर मैनन ने चीन, इसराइल, ऑस्ट्रिया, जापान और श्रीलंका में कार्य किया है.

ग़ौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जब पिछले साल जुलाई में अमरीका गए थे तब दोनों देशों के बीच परमाणु सहमति पर हस्ताक्षर किए गए थे.

परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर न करनेवाले भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण समझौता माना जा रहा है.

बदले में भारत ने अपने परमाणु क्षेत्र में असैनिक और सैनिक कार्यक्रमों को अलग करने का वादा किया है.

अमरीकी संसद के निचले सदन यानी प्रतिनिधि सभा ने भारत के साथ परमाणु सहमति को मंज़ूरी दे दी है.

लेकिन अभी सीनेट की मंज़ूरी बाकी है जिसके बाद यह सहमति भारत और अमरीका के बीच द्विपक्षीय समझौते में तब्दील हो जाएगी.

भारत को शीत युद्ध के ज़माने में अमरीका का विरोधी समझा जाता था इसलिए अमरीका के कुछ राजनीतिज्ञों ने इस सहमति को लेकर चिंताएँ भी व्यक्त की हैं.

श्याम सरनसरन का कड़ा रुख़
विदेश सचिव ने परमाणु समझौते पर अमरीका में कड़ा रुख़ अपनाया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
परमाणु सहमति पर वैज्ञानिक 'संतुष्ट'
26 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
परमाणु सहमति का पुरज़ोर बचाव
17 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
'समझौते से भारत की ताकत बढ़ेगी'
27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'नई शर्तें स्वीकार नहीं करेगा भारत'
26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>