|
परमाणु सहमति पर वैज्ञानिकों से चर्चा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वरिष्ठ भारतीय परमाणु वैज्ञानिकों के साथ भारत-अमरीका असैनिक परमाणु सहमति पर चर्चा की है. आज सभी की निगाहें प्रधानमंत्री की भारत अमरीका परमाणु सहमति पर हुई बैठक पर रही. प्रधानमंत्री ने आण्विक ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष अनिल काकोदकर, प्रधानमंत्री के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार आर चिदंबरम, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, मुख्य सचिव और विदेश सचिव के साथ बैठक की. विदेश राज्य मंत्री आनंद शर्मा ने इस बैठक औपचारिक पुनरावलोकन बैठक बताया. अटकलें थी कि प्रधानमंत्री उन वैज्ञानिकों से मिलेंगे जिन्होंने अमरीका के साथ हो रही सहमति के बदले मापदंडों पर चिंता व्यक्त करते हुए 14 अगस्त को एक साझा वक्तव्य जारी किया था. गुरुवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री इस विषय पर बोलने वाले हैं. प्रधानमंत्री की कोशिश होगी कि वे अपने वक्तव्य से न केवल राजनेताओं को बल्कि देश के वैज्ञानिकों को भी संतुष्ट कर पाएँ. चिंता आण्विक ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एमआर श्रीनिवासन समेत आठ वैज्ञानिकों का कहना हैं कि जिस तरह अमरीकी संसद 18 जुलाई के समझौते में बदलाव ला रही है उससे वैज्ञानिक समुदाय चिंतित हैं. वैज्ञानिकों को डर है कि अगर अमरीका 18 जुलाई की सहमति में संशोधन करेगा तो भारत के परमाणु परिक्षणों पर रोक, मिसाइल परीक्षण लागू होने जैसे ख़तरे हैं. हालांकि सरकार ने बार-बार स्पष्ट किया हैं कि राष्ट्रीय हितों को ताक पर नहीं रखा गया हैं और किसी ऐसे बदलाव को सरकार स्वीकार नहीं करेगी. श्रीनिवासन जैसे आशंकित वैज्ञानिकों का मत था कि भारत को अमरीकी संसद में पारित किए गए संशोधनों पर आपत्ति प्रकट करनी चाहिए थी. वैज्ञानिकों का तर्क था कि सरकार को देश की जनता और संसद के सामने अपना रूख स्पष्ट करना चाहिए. अब सबकी निगाहें गुरूवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री के संबोधन पर होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें जादूगोड़ा की 'जादुई' दुनिया15 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'समझौते पर अमल में एक साल लगेगा'07 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस श्याम सरन ने रुख़ कड़ा किया01 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'भारत को परमाणु तकनीक देना उचित'22 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस रूस ने यूरेनियम सौदे को उचित ठहराया17 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'सामरिक कार्यक्रम पर कोई अंकुश नहीं'07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-अमरीका में परमाणु सहमति02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||