|
वंदेमातरम को लेकर विवाद छिड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत का राष्ट्रगीत 'वंदेमातरम' गाए जाने को लेकर गहरा राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. सात सितंबर को इस गीत को गाए जाने के सौ बरस पूरे होने जा रहे हैं और प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कहना है कि इस दिन इसे मदरसों सहित सभी स्कूलों में गाया जाना चाहिए. यानी भाजपा चाहती है कि इसे मुसलमान भी गाएँ. लेकिन मुस्लिम संगठनों का कहना है कि वे इस्लाम के अनुसार अल्लाह के अलावा किसी और की स्तुति नहीं कर सकते. इस संस्कृत गीत में माँ की वंदना की जाती है. कुछ मुस्लिम संगठनों का कहना है कि यह गीत हिंदू देवी दुर्गा के लिए लिखा गया था. हालांकि आमतौर पर माना जाता है कि 'वंदेमातरम' को मातृभूमि के लिए लिखा गया है. इस गीत को 1876 में बांग्ला कवि बंकिम चंद्र चटोपाध्याय ने लिखा था. 1905 में वाराणसी में कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन में इस गीत को पहली बार सार्वजनिक रुप से गाया गया था. विरोध एक समय था जब वंदेमातरम गीत अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ लड़ रहे लोगों के लिए एक प्रतीक था. आज़ादी के बाद इसे गीत को राष्ट्र गान बनाए जाने की बात चली थी लेकिन उस समय भी कुछ मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध किया था और आख़िर रविन्द्रनाथ ठाकुर के 'जनगणमन' को राष्ट्रगान बनाया गया था.
इसके बाद 'वंदेमातरम' भारत का राष्ट्रगीत बन गया और अभी भी सार्वजनिक सभाओं में व्यापक रुप से गाया जाता है. यहाँ तक कि संसद का सत्र ख़त्म होने पर भी इसे गाया जाता है. इस ताज़ा विवाद की शुरुआत तब हुई जब केंद्र सरकार ने कहा कि सात सितंबर को मदरसों सहित सभी जगह गाया जाना चाहिए. जब मुस्लिम नेताओं ने इसका विरोध किया तो सरकार ने पीछे हटते हुए कहा कि इसे गाना अनिवार्य नहीं है. लेकिन अब भाजपा शासित पाँच राज्यों में आदेश जारी कर दिए गए हैं कि इसे सात सितंबर को सभी शिक्षा संस्थानों में गाना आवश्यक होगा. भाजपा का आरोप है कि सरकार ने जिस तरह से क़दम वापस खींचे हैं इससे देशभक्ति की अवहेलना होती है. इसके बाद कुछ मुस्लिम संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि इसकी अनिवार्यता वापस नहीं ली गई तो वे अदालत का सहारा लेंगे. हालांकि ऐसा नहीं है कि भारत के सभी मुसलमानों को इस पर आपत्ति है और वे मानते हैं कि यह विवाद राजनीतिक विवाद है. उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले संगीतकार एआर रहमान ने, जो ख़ुद एक मुसलमान हैं, 'वंदेमातरम' को लेकर एक एलबम तैयार किया था जो बहुत लोकप्रिय हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें जश्न-ए-आज़ादी के दिन भी 'अपमान'20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस आज़ादी के 58 साल बाद स्वतंत्रता सेनानी माना20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'आज़ादी के बावजूद असमानता कायम'20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस जिनके लिए तिरंगा भगवान है14 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस आज़ादी के छह दशक बाद हिंदी साहित्य12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस वंदे मातरम गाएँगे सरकारी महकमे07 जून, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||