|
'कश्मीर में दो चरमपंथी मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सेना का कहना है कि भारत प्रशासित कश्मीर में गुरुवार को हुई एक मुठभेड़ में दो चरमपंथी मारे गए हैं. पुलिस का कहना है कि मारे गए चरमपंथी अलगाववादी गुट हिज़्बुल मुजाहिदीन से संबंधित थे और उनमें से एक हिंदू था. मारे गए एक चरमपंथी की पहचान कुलदीप शर्मा के रूप में हुई है. सेना का कहना है कि सुरक्षाबलों के साथ चरमपंथियों की मुठभेड़ डोडा ज़िले के कुलहंद इलाक़े के जंगलों में हुई. सुरक्षाबलों का कहना है कि यह चरमपंथी 1998 से सक्रिय था और सुरक्षाबल के कई जवानों की हत्याओं में शामिल था. पिछले साल अगस्त में उत्तम सिंह नामक एक अन्य हिंदू चरमपंथी मारा गया था. बीबीसी संवाददाता बीनू जोशी का कहना है कि ऐसी जानकारियाँ मिली हैं कि हिंदू इस्लामी चरमपंथी गुटों में पैसे के लिए या फिर अपनी ताकत दिखाने के लिए शामिल हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि एक दर्जन से अधिक हिंदू हिज़्बुल मुजाहिदीन के साथ जुड़े हुए हैं और वे जम्मू के मुस्लिम बहुल इलाक़े में सक्रिय हैं. ग़ौरतलब है कि भारत प्रशासित कश्मीर में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच 1989 से संघर्ष चल रहा है. इस संघर्ष में 60 हज़ार से अधिक लोगों की जानें जा चुकीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जैश के तीन चरमपंथी मारे गए'08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुंबई धमाकों से जुड़ी गिरफ़्तारी04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस डोडा में झड़प, सैनिक समेत तीन मारे गए02 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में हत्या के विरोध में प्रदर्शन09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया15 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस हथियार बेचने की कोशिश, चार गिरफ़्तार31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'नियंत्रण रेखा पर आर्थिक क्षेत्र बने'28 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में 'फर्जी मुठभेड़' मामले की जाँच27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||