|
'मुस्लिम समुदाय की शंकाएँ दूर करेंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि वे देश के मुस्लिम समुदाय की चिंताओं को समझते हैं. मुसलिम समुदाय के कई लोगों में ऐसी चिंता जताई जा रही है कि चरमपंथ के संदर्भ में उसे नकारात्मक तरीके से पेश किया जा रहा है. मनमोहन सिंह ने सोमवार को दिल्ली में चरमपंथ पर एक सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में देश भर के कई मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने भी भाग लिया. अपने भाषण में भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि वे भारत के 15 करोड़ मुसलमानों की शंकाएँ को समझते हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन शंकाओं को दूर करने के लिए सरकार क़दम उठाएगी. मनमोहन सिंह ने कहा कि वे जल्द ही सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाएँगे जिसमें मुसलमानों की शंकाओं पर चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री ने भारत के मुसलमानों से आग्रह किया कि वे सभी क्षेत्रों में प्रगति करें- ख़ासकर साक्षरता के क्षेत्र में. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा पर ख़ास ध्यान देना चाहिए. मनमोहन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार मदरसों के आधुनिकीकरण में मदद करेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'श्रम क़ानूनों पर मुख्यमंत्रियों को लिखेंगे'19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'महिलाओं के लिए माहौल बदला है'22 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस तलाक़ पर रोक का फ़ैसला12 जून, 2006 | भारत और पड़ोस सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से नाराज़ नेता24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'अभी आरक्षण लागू न करे विश्वविद्यालय'24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस अंतुले कार्टून के लिए सज़ा के पक्ष में09 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||