BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 अप्रैल, 2006 को 09:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अभी आरक्षण लागू न करे विश्वविद्यालय'
अलीगढ़
अलीगढ़ विश्वविद्यालय का दर्जा भी क़ायम रखा गया है
सुप्रीम कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से इस वर्ष अल्पसंख्यकों के लिए 50 फ़ीसदी आरक्षण लागू न करने के लिए कहा है.

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जब तक इस मामले पर कोई फ़ैसला नहीं हो जाता आरक्षण न लागू किया जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय का दर्जा अभी बरक़रार रहेगा.

इलाहाबाद हाई कोर्ट के फ़ैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश दिया.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय का दर्जा ख़त्म करने का आदेश दिया था.

फ़ैसला

साथ ही हाई कोर्ट ने विश्वविद्यालय में मुस्लिम छात्रों के लिए 50 प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान भी ख़त्म कर दिया था.

जस्टिस केजी बालाकृष्णन की अगुआई वाली खंडपीठ ने निर्देश दिया कि जब तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो जाता, विश्वविद्यालय आरक्षण का फ़ैसला लागू न करे.

इस साल पाँच जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम 1981 के प्रावधानों को ठुकरा दिया था. इसी के तहत विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय का दर्जा मिला था.

सुप्रीम कोर्ट ने उन छात्रों को भी नोटिस जारी किया है जिन्होंने मुस्लिम विद्यार्थियों को आरक्षण दिए जाने के ख़िलाफ़ इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.

सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला मुख्य न्यायाधीश के पास भेज दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
एएमयू में मुसलमानों को आरक्षण नहीं
05 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
एएमयू में मुसलमानों को आरक्षण नहीं
05 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
आरक्षण राजनीतिक फ़ैसला नहीं था: फ़ातमी
05 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
एएमयू में आरक्षण का विरोध
09 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
अनूठी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
17 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>