|
ईरान के विदेश मंत्री का भारत दौरा टला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के विदेश मंत्री मनुचेहर मुत्तकी का तीन दिवसीय भारत दौरा टल गया है. मुत्तकी बुधवार से भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आने वाले थे लेकिन अब वो भारत नहीं आ रहे हैं. ईरान के दूतावास ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि मुत्तकी मध्य पूर्व में जारी संकट के मद्देनज़र इस समय भारत नहीं आ सकेंगे. दूतावास से दी गई जानकारी में यह भी कहा गया है कि मुत्तकी आने वाले दिनों में जल्दी ही भारत का दौरा करेंगे. भारत सरकार ने भी दौरा रद्द होने की पुष्टि कर दी है. विदेश मंत्रालय के अनुसार आने वाले दिनों में मुत्तकी के दौरे के लिए तारीखें दोनों पक्ष मिलकर सुविधा के अनुसार तय कर लेंगे. मंगलवार की देर रात इसराइल ने ईरान पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद से कूटनीतिक गतिविधियां बढ़ रही हैं. इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने कहा था कि परमाणु कार्यक्रम के विवाद से ध्यान हटाने के लिए ईरान ने हिज़्बुल्ला के साथ मिलकर उसके दो सैनिकों का अपहरण किया है. ओल्मर्ट के इस बयान के बाद तेहरान में भारी संख्या में लोगों ने हिज़्बुल्ला के समर्थन में प्रदर्शन किया था. उल्लेखनीय है कि लेबननान में सक्रिय चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्ला को ईरान का समर्थन प्राप्त है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मलफ़ोर्ड के बयान में कांग्रेस की भावना'26 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत ने ईरान के ख़िलाफ़ मतदान किया04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'भारत-ईरान रिश्तों पर असर पड़ेगा'04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'लक्ष्मण रेखा पार न करे सरकार'05 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस ईरान गैस पाइप लाइन पर चर्चा16 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस ईरान पर लचीले रूख़ की अपील17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत सर्वमान्य समझौते के पक्ष में06 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||