BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 जुलाई, 2006 को 12:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन ने विनिवेश की प्रक्रिया रोकी
एम करुणानिधि
करुणानिधि ने एनएलसी के विनिवेश का विरोध किया है.
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकारी कंपनियों के विनिवेश पर रोक लगाते हुए कहा है कि फिलहाल किसी भी सरकारी उपक्रम का विनिवेश नहीं होगा.

केंद्र में यूपीए गठबंधन की सरकार है और बताया जा रहा है कि सरकार ने यह फ़ैसला यूपीए के एक घटक दल के यह करने के बाद लिया कि अगर सरकार ने फिलहाल विनिवेश पर रोक नहीं लगाई तो वो केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले सकता है.

गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि निजीकरण के सवाल को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है क्योंकि इसपर यूपीए के कुछ घटक दलों को आपत्ति है.

इससे पहले इस मसले पर यूपीए के एक घटक दल डीएमके के नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की और उनसे एनएलसी कंपनी के विनिवेश रोकने की माँग रखी.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने एनएलसी यानी नाइवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन और नालको यानी नेशनल एल्युमिनियम कॉर्पोरेशन में सरकार की हिस्सेदारी के 10 प्रतिशत हिस्से को निजी हाथों में सौंपने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी थी.

इससे तक़रीबन 2300 करोड़ रूपए से भी ज़्यादा की राशि इकट्ठा होने वाली थी.

ग़ौरतलब है कि इनमें से एक कंपनी एनएलसी में काम कर रहे तमिलनाडु राज्य के 45,000 कर्मचारी इस घोषणा के बाद से इस मंगलवार की रात से केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति के ख़िलाफ़ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
खनन कंपनी के विनिवेश का विरोध
25 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
वामपंथी लौटेंगे यूपीए की बैठकों में
13 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
विनिवेश में सावधानी की ज़रूरत
02 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
विनिवेश को लेकर गतिरोध बरक़रार
01 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
विनिवेश समझदारी से होः मनमोहन सिंह
07 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>