|
कोइराला की हालत में सुधार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजाप्रसाद कोइराला की तबियत में सुधार की ख़बरें हैं. उन्हें सीने में दर्द की शिकायतों के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि 84 वर्ष के कोइराला निमोनिया हो गया है. कोइराला की तबीयत ख़राब होने के बाद संसद में उनका भाषण टाल दिया गया है जो वे मंगलवार को देने वाले थे. माना जा रहा था कि वे सरकार की नीतियों के बारे में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ करेंगे. महीनों तक चले जनांदोलन के बाद नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने सत्ता छोड़ी थी और उसके बाद अप्रैल में कोइराला को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था. लेकिन उस समय भी उनकी स्वास्थ्य ठीक नहीं था और सांस की तकलीफ़ के कारण उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी टालना पड़ा था. गिरिजाप्रसाद कोइराल लगातार बीमार चल रहे हैं और पिछले हफ़्ते ही थाईलैंड में उनका एक ऑपरेशन हुआ था. कोइराला के निजी सचिव ने बीबीसी को बताया कि रात भर में उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि उनके इलाज के लिए भारत से डॉक्टरों को बुलवाया गया है. कोइराला पांचवी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं और वो नेपाल की सबसे बड़े राजनीतिक दल नेपाली कांग्रेस के नेता हैं. हाल में नेपाल में माओवादी विद्रोही नेता प्रचंड और उनकी राजधानी काठमांडू में बातचीत हुई थी. माओवादी विद्रोह के दस साल के इतिहास में माओवादियों और सरकार के बीच ये पहली अधिकृत वार्ता थी. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल के प्रधानमंत्री अस्पताल में भर्ती03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रचंड-कोइराला के बीच वार्ता16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कोइराला की मनमोहन से मुलाक़ात07 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'राजशाही ख़त्म होने की संभावना नहीं'14 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों को मनाने में भारत का हाथ'22 जून, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल नरेश के अधिकारों में कटौती10 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी राजदूत शांति नहीं चाहते'02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में माओवादियों की बड़ी रैली02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||