|
कोइराला की मनमोहन से मुलाक़ात | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने बुधवार को भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की. कोईराला इन दिनों भारत यात्रा पर हैं. ख़बर है कि नेपाल के प्रधानमंत्री की यात्रा का मकसद नेपाल के लिए आर्थिक मदद जुटाना है. भारत नेपाल को आर्थिक और सैन्य सहायता प्रदान करनेवाले प्रमुख देशों में से है. नेपाल के वित्त सचिव भोजराज घिमरे ने समाचार एजेंसी रॉयटर को बताया, '' हम भारत से सड़कों, सिंचाई और अन्य ढांचागत योजनाओं के लिए मदद का अनुरोध करेंगे.'' भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक अगर गिरिजा प्रसाद कोइराला भारत के प्रधानमंत्री से आर्थिक मदद की बात करते हैं, तो भारत इस पर सकारात्मक क़दम उठाना चाहेगा. मुलाक़ात के बाद भारत के विदेश राज्यमंत्री आनंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत नेपाल में स्थायित्व, आर्थिक समृद्धि और शांति चाहता है. पहली यात्रा अप्रैल में सत्ता में वापसी के बाद गिरिजा प्रसाद कोइराला की यह पहली विदेश यात्रा है. अप्रैल में नेपाल में व्यापक स्तर पर जनआंदोलन हुआ था जिसके बाद नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने सत्ता छोड़ने का फ़ैसला किया था. बीबीसी संवाददाता संजीव श्रीवास्तव के अनुसार नेपाल की मदद करने के पीछे अतीत में दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध होना ही एकमात्र कारण नहीं है. बदले हुए परिदृश्य में भारत चाहता है कि उसे एक सहायक पड़ोसी देश के तौर पर देखा जाए. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कोइराला की यात्रा के दौरान भारत शिक्षा, बिजली और परिवहन से संबंध में बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सकता है. संवाददाता के मुताबिक नेपाल में माओवादी नेताओं ने गिरिजा प्रसाद कोइराला से ये भी कहा है कि वे भारतीय जेलों में बंद माओवादी कार्यकर्ताओं की रिहाई की माँग करे. लेकिन दोनों देशों के रिश्तों में ये एक संवेदनशील मामला माना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाली प्रधानमंत्री भारत के दौरे पर 06 जून, 2006 | भारत और पड़ोस पूर्व मंत्रियों को रिहा करने का निर्देश04 जून, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में माओवादियों की बड़ी रैली02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस संघर्षविराम की निगरानी पर सहमति26 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल को 'धर्मनिरपेक्ष' बनाने का विरोध25 मई, 2006 | भारत और पड़ोस ऐसा है माओवादी नेता प्रचंड का जीवन24 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अपूर्ण है संसद का प्रस्ताव: प्रचंड19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||