BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 जून, 2006 को 16:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाली प्रधानमंत्री भारत के दौरे पर
मनमोहन सिंह और कोइराला
भारत का दौरा अप्रैल में सत्ता में आने के बाद से कोइराला की पहली विदेश यात्रा है
नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुँच गए हैं.

यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच रिश्ते मज़बूत करना और नेपाल के लिए आर्थिक मदद पर बात करना बताया जा रहा है.

अप्रैल में सत्ता में लौटने के बाद से गिरिजा प्रसाद कोइराला की ये पहली विदेश यात्रा है.

अप्रैल में नेपाल में व्यापक स्तर पर जनआंदोलन हुआ था जिसके बाद नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने सत्ता छोड़ने का फ़ैसला किया था.

भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक अगर गिरिजा प्रसाद कोइराला भारत के प्रधानमंत्री से आर्थिक मदद की बात करते हैं, तो भारत इस पर सकारात्मक क़दम उठाना चाहेगा.

बीबीसी संवाददाता संजीव श्रीवास्तव के अनुसार नेपाल की मदद करने के पीछे अतीत में दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध होना ही एकमात्र कारण नहीं है.

संवाददाता के मुताबिक बदले हुए परिदृश्य के बाद भारत चाहता है कि उसे एक सहयाक पड़ोसी देश के तौर पर देखा जाए. नेपाल में माओवादी और सरकार संविधान सभा के लिए चुनाव करवाने पर सहमत हो चुके हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कोइराला की यात्रा के दौरान भारत बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सकता है- खा़सकर शिक्षा, बिजली और यातायात के संबंध में.

भारत नेपाल को आर्थिक और सैन्य सहायता देता रहा है.

संवाददाता के मुताबिक नेपाल में माओवादी नेताओं ने गिरिजा प्रसाद कोइराला से ये भी कहा है कि वे भारतीय जेलों में बंद माओवादी कार्यकर्ताओं की रिहाई की माँग करे.

लेकिन दोनों देशों के रिश्तों में ये एक संवेदनशील मामला माना जाता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>