BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 जून, 2006 को 18:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल नरेश के अधिकारों में कटौती
नेपाल की संसद
संसद ने राजा के अधिकारों को अत्यंत सीमित कर दिया है
नेपाल की संसद ने नेपाल नरेश के अधिकारों को और कम करने संबंधी एक क़ानून पारित किया है जिसके तहत नरेश को अब संसद का आह्वान करने का अधिकार नहीं मिलेगा.

नए क़ानून के तहत राजा से नेपाल सरकार की वार्षिक नीतियों और कार्यक्रमों की औपचारिक घोषणा करने का अधिकार भी छीन लिया गया है.

पिछले महीने ही एक अन्य ऐतिहासिक क़ानून के तहत नेपाल नरेश के कई अधिकार समाप्त कर दिए गए थे और उनके पास नाममात्र के अधिकार बचे थे.

अब संसद का आह्वान करने और कार्यक्रमों-नीतियों की घोषणा का अधिकार प्रधानमंत्री को होगा.

इतना ही नहीं नए क़ानून के तहत संसद जिन क़ानूनों को लागू करेगा उसके लिए राजा की पारंपरिक अनुमति की भी ज़रुरत नहीं होगी.

 नए क़ानून से अब सत्ता वाकई में नेपाल नरेश के हाथों से निकल कर संसद के पास आ सकेगी
नारायाण बिजूकुछे

इसी क़ानून में यह प्रावधान भी किया गया है कि नेपाल के राजसिंहासन के उत्तराधिकारी के चयन के लिए एक नया क़ानून बनाया जाए.

इससे पहले संसद ने राजा को सलाह देने वाली राज परिषद को भी भंग कर दिया था जो कि राजा के उत्तराधिकारी के चयन संबंधी प्रक्रिया देखती थी.

प्रधानमंत्री कोईराला और नरेश ज्ञानेंद्र
नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र को अपने सभी प्रमुख अधिकारों से हाथ धोना पड़ा

वामपंथी सांसद नारायण राज बिजूकुछे ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि नए क़ानून से अब सत्ता वाकई में नेपाल नरेश के हाथों से निकल कर संसद के पास आ सकेगी.

बिजूकुछे उस समिति के अध्यक्ष थे जिन्होंने इस नए क़ानून की रुपरेखा तैयार की है.

पिछले महीने नेपाल की संसद ने राजा के अधिकारों को कम करने संबंधी ऐतिहासिक क़ानून बनाया था सेना पर से राजा का नियंत्रण हटा लिया गया और शाही परिवार की संपत्ति को आयकर के घेरे में ले लिया गया.

इस ऐतिहासिक क़ानून के तहत एक प्रतिनिधि सभा के चयन की बात कही गई थी जो राजा के भविष्य का निर्धारण करती. प्रतिनिधि सभा के गठन की मांग लंबे समय से माओवादी करते रहे हैं जो राजतंत्र की समाप्ति के लिए संघर्ष चला रहे हैं.

अब नेपाल की सत्ता संभाल रहा सात दलों का गठबंधन माओवादियों के साथ वार्ता कर रहा है. गठबंधन राजतंत्र को पूरी तरह समाप्त करने के पक्ष में नहीं है जबकि माओवादी इसे पूरी तरह समाप्त करना चाहते हैं.

प्रदर्शनदिल्ली में भी प्रदर्शन
नेपाली राजशाही के विरोध में दिल्ली में रैली का आयोजन हुआ
नक्सलीउत्साहित हैं नक्सली
नेपाल के हाल के घटनाक्रम से भारत के नक्सली उत्साहित हैं.
नेपाल के माओवादी नेता पुष्पकमल दहाल उर्फ़ प्रचंडप्रचंड से ख़ास बातचीत
नेपाल के माओवादी नेता प्रचंड से बीबीसी हिंदी की ख़ास बातचीत सुनिए.
प्रदर्शनकारीसमयचक्र: नेपाल
एक नज़र नेपाल में 18वीं सदी से लेकर अब तक के घटनाक्रम पर.
इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाली सेना में महिला सैनिक शामिल
02 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>