|
चोरों के निशाने पर पुलिस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में चोरों ने पुलिस को एक तरह से खुली चेतावनी दे डाली है और पुलिस की नाक में दम कर दिया है. चोरों के एक गिरोह ने बिना किसी डर के, पुलिस मुख्यालय के पड़ोस में रह रहे एक पुलिसकर्मी के घर में ही चोरी कर डाली. सिर्फ़ यही नहीं, पुलिस आयुक्त के दफ़्तर और पुलिस महानिदेशक के आसपास वाले इलाकों को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया है. जानकारों का कहना है कि यह चोरियाँ राज्य के बढ़ते अपराधों और ख़राब हालत को दर्शाती हैं. देखा जाए तो पुलिस आवास के इलाक़े में स्थित, पुलिस इंस्पैक्टर, डी सोमन्ना का घर हैदराबाद में सबसे सुरक्षित होना चाहिए था लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यह चोरी उस समय हुई जब इंस्पैक्टर सोमन्ना अपने परिवार के साथ किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. घटनास्थल पर तुरंत पहुँची पुलिस के मुताबिक चोर ताला तोड़ कर घर में घुसे थे, चोरी लगभग साढ़े दस लाख रुपए की हुई है, जिसमें सोने का सामान और अन्य कीमती चीज़ें शामिल हैं. सैफ़ाबाद पुलिस स्टेशन के इंस्पैक्टर रामा नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि इंसपैक्टर सोमन्ना की पत्नी तिजोरी पर ताला लगाना भूल गई थीं, जिससे चोरों का काम और आसान हो गया. पुलिस के इलाके में हुई इस चोरी से बेहद शर्मिंदा पुलिस के आला अफ़सरों ने इन चोरों के गिरोह को पकड़ने के लिए निर्देश तो दे दिए हैं, पर पुलिस के ऊपर बड़ी भारी ज़िम्मेदारी है. पिछले महीने हैदराबाद में, भारत के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की चोरी हुई थी. यह चोरी भी पुलिस स्टेशन के पड़ोस के इलाके में ही हुई. एक शोरूम में हुई इस चोरी में लाखों रुपए के सोने के ज़ेवरात लूटे गए थे. एक और चोरी में, चोरों ने एक गाड़ी के शोरूम से छह सीसीटीवी कैमरे और कई अन्य मूल्यवान चीज़ें लूटीं. यह शोरूम भी पुलिस आयुक्त के पड़ोस में था. लगातार हो रही यह चोरियाँ, हैदराबाद में बढ़ रहे अपराधों के बारे में साफ बताती हैं. इन चोरियों के बाद लोग काफी डर गए हैं और पुलिस से कड़ी सुरक्षा की माँग कर रहे हैं मगर पुलिस ख़ुद इन चोरियों के लेकर परेशान है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'छत्तीसगढ़ में 13 नक्सली मारे गए'09 जून, 2006 | भारत और पड़ोस हैदराबाद पुलिस के ख़िलाफ़ आक्रोश26 मई, 2006 | भारत और पड़ोस पटना में प्रदर्शनकारी छात्रों की पिटाई19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस मंत्री के ख़िलाफ़ मामला दर्ज होगा05 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में अगवा पुलिसकर्मी रिहा12 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस एक पुलिस अधिकारी का अलग सा मिशन22 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस रायपुर से शुरू हुई 'राधा' की रासलीला11 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सलियों से बचाएंगे आवारा कुत्ते31 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||