|
पाकिस्तान में गैस पाइपलाइन पर धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के दक्षिणी-पश्चिमी इलाक़े में संदिग्ध विद्रोही क़बायलियों ने गैस आपूर्ति करने वाली एक प्रमुख पाइपलाइन में विस्फोट किया है जिससे गैस आपूर्ति अस्थाई तौर पर बाधित हुई. पाकिस्तान के क़बायली शहर सुई के पास हुए इस विस्फोट में तेल सप्लाई करने वाला एक प्रमुख पाइप फट गया है. राज्य सरकार का कहना है कि इसके कारण कुछ घंटों के लिए आपूर्ति में तीस प्रतिशत की कमी आ गई. सुई वो क़स्बा है जहाँ सरकार और बाग़ी लोगों के बीच लंबे समय से टक्कर चल रही है. सरकार का कहना है कि वो ऐसे क़बाईली नेताओं के ख़िलाफ़ अभियान छेड़े हुए है जो इलाक़े पर अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहते हैं. पाकिस्तान बनने के बाद से ही बलूचिस्तान के लोग बेचैन रहे हैं और बीच बीच में वहाँ बग़ावत उठती रही है. ये पाकिस्तान का सबसे ग़रीब राज्य है लेकिन प्राकृतिक संसाधनों की यहाँ भरमार है. इसीलिए यहाँ के लोग लगातार पाकिस्तान की सरकारों पर आरोप लगाते रहे हैं कि वो उनके प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करते हैं. बीबीसी संवाददाता बारबरा प्लैट का कहना है कि सरकार बदलाव को मान रही है और बलूचिस्तान में लाखों डॉलर का निवेश कर रही है. लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत है कि वहाँ होने वाली तरक़्क़ी की परियोजनाएँ पाकिस्तान के दूसरे प्रभावशाली इलाक़ों को फ़ायदा पहुँचा रहे हैं. स्थानीय लोगों को इस बात पर भी एतराज़ है कि पाकिस्तान की सरकार वहाँ एक नया फ़ौजी अड्डा बनाने जा रही है. विश्लेषक कहते हैं कि इस कारण बलोच राष्ट्रवाद मज़बूत होता जा रहा है और साथ ही मज़बूत हो रही है स्वायत्तता की माँग भी. | इससे जुड़ी ख़बरें क्वेटा धमाके में छह पुलिसवालों की मौत11 मई, 2006 | भारत और पड़ोस बलूचिस्तान में धमाका, 26 बाराती मारे गए10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बस में धमाका05 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बलूचिस्तान में झड़पें, कई 'मरे'22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत पर धौंस जमाने का आरोप03 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ने भारतीय बयान पर आपत्ति जताई02 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बलूचिस्तानः पाकिस्तान का पिछड़ा प्रांत02 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बलूचिस्तान में मुठभेड़ में 20 मरे18 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||