|
अलीगढ़ में सांप्रदायिक तनाव, दो की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुलिस का कहना है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में एक स्थानीय व्यापारी नेता की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव व्याप्त है और पांच थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगाना पड़ा है. कुछ अज्ञात लोगों ने स्थानीय व्यापारी नेता ओपी गुप्ता की रविवार को गोली मार दी थी. बाद में उनकी मौत हो गई. उसके बाद शहर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी जिसमें एक अन्य शख्स की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए. पथराव और हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा और पुराने शहर के पांच थाना क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगाना पड़ा. अधिकारियों का कहना है कि सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर दंगा विरोधी पुलिस- आरएएफ़ को तैनात कर दिया गया है. इस तनाव से सिविल लाइन्स इलाक़ा प्रभावित नहीं हुआ है जहाँ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय है. ग़ौरतलब है कि कुछ ही महीने पहले रामनवमी के दौरान धार्मिक गतिविधियों को लेकर अलीगढ़ शहर में हिंदू और मुसलमानों के बीच हुए दंगों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे. अलीगढ़ ताला उद्योग और मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए मशहूर है और वहाँ सांप्रदायिक दंगों का भी इतिहास रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें अलीगढ़ में सांप्रदायिक दंगा, चार की मौत06 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस अलीगढ़ के डीएम और एसपी निलंबित07 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस एएमयू में मुसलमानों को आरक्षण नहीं05 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस एएमयू पर बड़ा राजनीतिक विवाद05 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस एएमयू में आरक्षण का विरोध09 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस अनूठी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी17 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस अलीगढ़ में कर्फ़्यू के बाद शांति02 नवंबर, 2003 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||