|
'धमाके की साज़िश रचने वाला गिरफ़्तार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने दावा किया है कि उसने पिछले महीने वाराणसी में हुए धमाकों की साज़िश रचने वाले को गिरफ़्तार कर लिया है. पिछले महीने वाराणसी में हुए धमाकों में 15 लोग मारे गए थे और 100 से ज़्यादा घायल हुए थे. एक धमाका वाराणसी के मशहूर संकट मोचन मंदिर में हुआ था. जबकि दूसरा धमाका कैंट रेलवे स्टेशन पर हुआ था. विशेष कार्य बल के पुलिस महानिरीक्षक जगमोहन यादव ने लखनऊ में हुए एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वाराणसी धमाकों की साज़िश रचने वाला वलीउल्ला इलाहाबाद ज़िले के फूलपुर का रहने वाला है. गिरफ़्तारी पुलिस ने वली उल्ला को राजधानी लखनऊ के निकट गोसाईंगंज से गिरफ़्तार किया है. पुलिस के मुताबिक़ वली उल्ला पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देवबंद इस्लामिक स्कूल और एक मदरसा भी चलाते हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि वाराणसी धमाके की साज़िश तीन से सात मार्च के बीच रची गई और धमाका बांग्लादेश के चरमपंथी संगठन हरकत उल जिहादी की सहायता से किया गया. पाँच अन्य चरमपंथियों को सरोजनीनगर हवाई अड्डे से गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि इन पाँच चरमपंथियों का वाराणसी धमाकों से कोई संबंध नहीं है. लेकिन ये अन्य हमले की तैयारी कर रहे थे. इन लोगों के पास से पुलिस ने पाँच हथगोले, एक एके-47 राइफ़ल और पाँच किलो आरडीएक्स भी बरामद किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान ने 'आरोप' से इनकार किया19 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस शक के आधार पर गिरफ़्तार युवक रिहा12 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस संदिग्ध युवकों की पहचान की कोशिश11 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई, गोवा में विस्फोटक मिले11 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस धमाकों के सुराग़ के लिए इनाम घोषित10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बनारसी रंग दहशत के रंग से गहरा10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पुलिस ने अभियुक्तों के रेखाचित्र जारी किए09 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||