BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 मार्च, 2006 को 08:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान ने 'आरोप' से इनकार किया
नारायणन
पाकिस्तान ने नारायणन के बयान को आधारहीन बताया है
भारत में 'आतंकी जेहाद' फैलाने के भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पाकिस्तान पर लगाए गए कथित आरोपों से पाकिस्तान ने इनकार किया है.

भारत के एक टेलीवीज़न चैनल को दिए गए साक्षात्कार में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन ने पाकिस्तान पर एक 'नए तरह का जेहादी आतंक' फैलाने का आरोप लगाया है.

लेकिन पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने आरोपों की बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि भारत ने कभी पाकिस्तान को चरमपंथी गतिविधियों के सिलसिले में सुबूत नहीं दिए.

इस साक्षात्कार में नारायणन ने वाराणासी और बंगलौर में हुए हमलों की ओर इशारा करते हुए कहा है कि 'इस नए जेहाद का मक़सद भारत में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना' है.

तसनीम असलम ने कहा है कि पाकिस्तान ऐसे किसी आरोप को नहीं मानता.

'आधारहीन आरोप'

बीबीसी हिंदी से बातचीत में तसनीम असलम ने कहा कि भारत की आधारहीन आरोप लगाने की एक आदत सी बन गई है.

 पहले भी भारत में चरमपंथी हमले हुए हैं और पाकिस्तान का नाम लिया जाता रहा है लेकिन जब हमने कहा कि हमें सुबूत दीजिए और हम क़दम उठाएँगे तो आज तक वापस कोई जबाव नहीं आया
तसनीम असलम

नारायणन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तसनीम असलम ने कहा कि ये सब बातें काल्पनिक हैं.

तसनीम असलम का कहना था, “पहले भी भारत में चरमपंथी हमले हुए हैं और पाकिस्तान का नाम लिया जाता रहा है लेकिन जब हमने कहा कि हमें सुबूत दीजिए और हम क़दम उठाएँगे तो आज तक वापस कोई जबाव नहीं आया.”

तसनीम असलम का कहना था कि अगर इन आरोपों का कोई आधार होता तो भारत आरोपों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को बताता.

'पाकिस्तान गंभीर नहीं'

भारतीय टीवी चैनल सीएनएन आईबीएन से बातचीत में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन ने भारत में जेहादी गतिविधियों में कहीं न कहीं पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही है.

कश्मीर
 समय समय पर पाकिस्तान की ओर से जो सुझाव आते हैं उससे बात आगे नहीं बढ़ सकती
एमके नारायणन

साक्षात्कार में कश्मीर समस्या पर चर्चा करते हुए नारायणन ने कहा कि पाकिस्तान इसके हल के प्रति गंभीर नहीं दिखाई देता.

उनका कहना था, "समय समय पर पाकिस्तान की ओर से जो सुझाव आते हैं उससे बात आगे नहीं बढ़ सकती."

नियंत्रण रेखा को अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो सकता है जब दोनों ओर राजनीतिक इच्छा शक्ति हो.

इससे जुड़ी ख़बरें
'कश्मीरी नेताओं का सहयोग चाहिए'
25 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
शक के आधार पर गिरफ़्तार युवक रिहा
12 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
हमला 'पूर्वनियोजित' लगता है: पुलिस
29 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>