|
हमला 'पूर्वनियोजित' लगता है: पुलिस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बंगलौर के पुलिस आयुक्त का कहना है कि इस बात के सुबूत मिलते हैं कि बुधवार को एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एक प्रोफ़ेसर की हत्या पूर्वनियोजित थी. पुलिस आयुक्त अजयकुमार सिंह ने हालाँकि यह भी कहा कि हमलावर या हमलावरों की शिनाख़्त नहीं हो पाई है. उनका कहना था, "हमें एक बैग मिला है और यह लगता है कि वे लैस हो कर आए थे. इससे यह भी जानकारी मिलती है कि उन्होंने कहाँ से प्रवेश किया. निश्चित तौर पर ऐसे प्रमाण हैं जिनसे पता चलता है कि यह पूर्वनियोजित था". बंगलौर के प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान में एक अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन के गोली चलने से एक प्रोफ़ेसर की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हुए थे. घटना के बाद हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस व्यापक तलाशी अभियान चला रही है. उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री धरम सिंह ने बीबीसी से एक बातचीत में कहा, "हम इस दिशा में काफ़ी ऐहतियात बरत रहे हैं. अभी-अभी राज्य सरकार की इस बारे में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई है जिसमें मैंने इस घटना की पुनरावृत्ति न होने की हिदायत दे दी है. सबकुछ ठीक-ठाक करने का प्रयास हो रहा है." इस बीच खोजबीन के दौरान पुलिसकर्मियों ने संस्थान के परिसर में ही एक एके-56 राइफ़ल भी बरामद कर ली है. घायलों का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उनकी स्थिति ख़तरे से बाहर बताई है. मारे गए प्रोफ़ेसर एमसी पुरी दिल्ली आईआईटी से अवकाश प्राप्त कर चुके थे और विज्ञान सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने बंगलौर की घटना पर शोक व्यक्त किया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री धरम सिंह ने गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी. बंगलौर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और साथ-साथ दक्षिण भारत के कई शहरों को चौकस कर दिया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बंगलौर में गोलीबारी, एक की मौत28 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बंगलौर में गोलीबारी के बाद सुरक्षा कड़ी28 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'बंगलौर की घटना की पुनरावृत्ति न हो'29 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||