BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 दिसंबर, 2005 को 17:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बंगलौर में गोलीबारी, एक की मौत
क्षतिग्रस्त वाहन
पुलिस का कहना है कि हमलावर ने शायद ऑटोमेटिक हथियार का उपयोग किया था
पुलिस का कहना है कि भारत के दक्षिणी शहर बंगलौर में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में गोलीबारी के दौरान एक प्रोफ़ेसर की मौत हो गई है जबकि कम से कम तीन अन्य घायल हुए हैं.

पुलिस ने बताया कि एक हथियारबंद हमलावर ने सम्मेलन में हिस्सा ले रहे लोगों पर गोलियाँ चलाईं.

जिस व्यक्ति की मौत हुई है वे आईआईटी यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में प्रोफ़ेसर थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एसीपी एमएन रेड्डी ने कहा है कि ये चरमपंथी
हमला हो सकता है.

सम्मेलन में गोलीबारी की घटना स्थानीय समयानुसार लगभग शाम के सात बजे हुई.

ये सम्मेलन भारतीय विज्ञान संस्थान में हो रहा था. हमलावर भागने में सफल रहा.

कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई है. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री पृथ्वीराज चौहान ने इस घटना पर अफ़सोस जताया है.

जाँच

पुलिस का कहना है कि हमलावर कार में आए और उनमें से एक ने कार से निकलकर गोलियाँ चलानी शुरू कर दी.

पुलिस का मानना है कि हमलावर ने शायद स्वचालित हथियार का इस्तेमाल किया है.

ये घटना माफ़िया सरगना अबू सालेम को बंगलौर लाए जाने के कुछ घंटे पहले हुई. अबू सालेम को लाई डिटेक्टर टेस्ट यानि झूठ पकड़ने के लिए होने वाले एक परीक्षण के लिए बंगलौर लाया गया था.

पुलिस का कहना है कि अभी इस बात के बारे मे कोई जानकारी नहीं मिली है कि अबू सालेम और इस हमले के बीच कोई संबंध है या नहीं.

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जीबी छब्बी ने कहा है कि सम्मेलन के लिए विशेष सुरक्षा की माँग नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि मामले की जाँच चल रही है.

इस घटना के बाद बंगलौर में सुरक्षा अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>