BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 मार्च, 2006 को 11:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शक के आधार पर गिरफ़्तार युवक रिहा

रेखाचित्र
पुलिस ने दो अभियुक्तों के रेखाचित्र जारी किए हैं
मंगलवार सात मार्च को वाराणसी में हुए बम धमाके के सिलसिले में पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ़्तार किया था उन्हें रिहा कर दिया गया है.

पुलिस ने उनके बारे में पूरी छानबीन करने के बाद कहा है कि इस मामले में उनका हाथ नहीं था.

जारी की गई तस्वीरों से हुलिया मिलने के कारण गिरफ़्तार किए गए दोनों व्यक्ति बिहार के मुजफ़्फ़रपुर के रहने वाले हैं और मुजफ़्फरपुर पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनका पिछला रिकॉर्ड साफ़-सुथरा है.

इन दोनों युवकों को हरदोई में पुलिस ने गिरफ़्तार किया था, वे धूप के चश्मों की बिक्री का कारोबार करते हैं.

हरदोई पुलिस ने इन दोनों युवकों को उनके रिश्तेदारों के हवाले कर दिया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि बम धमाकों के मामले में उसके हाथ अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है.

पुलिस कह चुकी है कि उसे विस्फोट के पीछे लश्करे तैबा का हाथ होने का संदेह है.

पुलिस का मानना है कि बुधवार को लखनऊ में मुठभेड़ में मारा गया कश्मीरी चरमपंथी शायद वाराणसी धमाकों का सूत्रधार था.

पुलिस प्रमुख का कहना है कि इसकी पूरी संभावना है कि वह व्यक्ति वाराणसी के हमले में शामिल रहा होगा.

वीरभद्र मिश्रमहंत सकते में
विस्फोट के बाद संकट मोचन मंदिर के महंत वीरभद्र मिश्र की आपबीती.
संकट मोचनसंकट मोचन पर हमला
वाराणसी के संकट मोचन पर हमले की तस्वीरें.
संकट मोचन मंदिर में धमाकावीडियोः धमाके के बाद
देखिए वाराणसी में सात मार्च को हुए तीन धमाकों के बाद का हाल.
वाराणसीसंकट मोचन मंदिर
वाराणसी स्थित संकट मोचन मंदिर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है.
मंदिरमंदिरों पर हुए हमले
भारत में पिछले कुछ वर्षों में कई मंदिरों को निशाना बनाया गया है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>