BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़ाहिरा शेख़ का फिर नया बयान
ज़ाहिरा ने 10 मार्च को आत्मसमपर्ण किया
बेस्ट बेकरी कांड की मुख्य गवाह ज़ाहिरा शेख़ ने सेशन कोर्ट में अपील की है कि उन्हें एक वर्ष की कारावास की सज़ा काटने के लिए वडोदरा की जेल में भेजा जाए.

ज़ाहिरा के बार-बार बयान बदलने से नाराज़ अदालत ने उन्हें अवमानना का दोषी करार देते हुए एक वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाई थी.

अवमानना का दोषी पाए जाने के बाद ज़ाहिरा ने 10 मार्च को आत्मसमर्पण कर दिया था और कहा था कि उन्हें सज़ा महाराष्ट्र में ही काटने दिया जाए क्योंकि गुजरात में उनकी जान को ख़तरा है.

 ये लोग मुझे मार डालेंगे, ये लोग न तो ढंग का खाना दे रहे हैं और न ही मुझे नमाज़ पढ़ने दे रहे हैं इसलिए मैं वडोदरा जाना चाहती हूँ
ज़ाहिरा शेख़

अब छह दिन बाद अपने पिछले बयान से पलटते हुए ज़ाहिरा ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है इसलिए उन्हें गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया जाए.

विशेष न्यायाधीश अभय थिप्से की अदालत में ज़ाहिरा ने रोते हुए कहा, "ये लोग मुझे मार डालेंगे, ये लोग न तो ढंग का खाना दे रहे हैं और न ही मुझे नमाज़ पढ़ने दे रहे हैं इसलिए मैं वडोदरा जाना चाहती हूँ."

जज ने पुलिस को निर्देश दिए कि ज़ाहिरा शेख़ को नमाज़ पढ़ने और घर का खाना खाने दिया जाए.

ज़ाहिरा शेख़ के बार-बार बयान बदलने से नाराज़ सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाई थी इसलिए ज़ाहिरा के पास सज़ा काटने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.

ज़ाहिरा शेख़ गुजरात में भड़के सांप्रदायिक दंगों के दौरान बेस्ट बेकरी में 14 लोगों को जिंदा जलाए जाने की घटना की मुख्य गवाह हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
बेस्ट बेकरी कांड से उठते सवाल
26 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
ज़ाहिरा शेख़ ने फिर अपना बयान बदला
03 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
ज़ाहिरा की आय के स्रोत की जाँच होगी
07 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
ज़ाहिरा ने कहा, 'मैंने कुछ नहीं देखा'
21 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>