|
भाजपा की रथयात्राएँ निकालने की घोषणा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने घोषणा की है कि वाराणसी में विस्फोट के मद्देनज़र पार्टी दो रथ यात्राएँ निकालेगी. साथ ही इस बार पार्टी नेता होली का त्यौहार नहीं मनाएंगे और 16 मार्च को पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता वाराणसी में संकट मोचन मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. वाराणसी धमाकों की निंदा करते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष आडवाणी ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंक के ढाँचे को ख़त्म नहीं किया जाता भारत आतंकवाद से जूझता रहेगा. भारतीय जनता पार्टी ने साथ ही कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा जिसके तहत वोट बैंक के खातिर राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा को ताक पर रख दिया गया है. लालकृष्ण आडवाणी ने रथ यात्रा निकालने की घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता पर इन यात्राओं का नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वे ख़ुद करेंगे. तुष्टिकरण का आरोप आडवानी ने आरोप लगाया है कि जब से केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील सरकार आई है उसने उनके उनुसार मुस्लिम तुष्टीकरण के कई कदम उठाए हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार की मुस्लिम आरक्षण की कोशिश, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आरक्षण, विदेशी नागरिक का़नून में फेरबदल, अल्पसंख्यक मंत्रालय की स्थापना, गोधरा पर बैनर्जी समिति स्थापना और सच्चर समिति की स्थापना का उदाहरण दिया. भारतीय जनता पार्टी को लगने लगा है कि देश में हिंदुओं की तथाकथित अनदेखी से उभरे ग़ुस्से को वह अपने फ़ायदे के लिए भुना सकती है. पार्टी को आशा है कि जैसे 1990 रथ यात्रा के बाद पार्टी को लाभ मिला था और वो मुख्य विपक्षी दल बनकर उभरी थी उसी तरह का लाभ इस रथ यात्रा से भी मिल सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें बम धमाकों के बाद राजनीति तेज़08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस राजनाथ की टीम में कटियार, मोदी,शांता25 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'धर्मांतरण के ख़िलाफ़ क़ानून बने'20 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस आडवाणी हटे, राजनाथ अध्यक्ष31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अधिवेशन और भाजपा में असमंजस!30 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस हिंदुत्व की ओर लौटने का ज़िक्र नहीं29 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'सत्ता की राजनीति' नहीं करेंगे वाजपेयी29 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||