BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 जनवरी, 2006 को 13:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राजनाथ की टीम में कटियार, मोदी,शांता
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने अपनी टीम की घोषणा की है
भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपनी नई टीम घोषित कर दी है. इस टीम में पिछली टीम की तुलना में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.

उनकी टीम में शांता कुमार, विनय कटियार, साहिब सिंह वर्मा और नरेंद्र मोदी नए चेहरे हैं.

राजनाथ ने पार्टी की सर्वोच्च संस्था संसदीय बोर्ड में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल किया है.

वो कल्याण सिंह को उपाध्यक्ष पद पर बनाए रहने के लिए मनाने में कामयाब रहे. ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि कल्याण सिंह उनकी टीम में शामिल होने को तैयार नहीं थे.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को भी महासचिव बनाया गया है. वैंकया नायडू और फिर लालकृष्ण आडवाणी की टीम से वो बाहर थे. लेकिन राजनाथ ने उन्हें फिर मुख्यधारा में ले आए हैं.

उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विनय कटियार को भी महासचिव बनाया गया है. अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से उनके पास कोई ज़िम्मदारी नहीं थी और वो उमा भारती के लगातार संपर्क में थे.

साथ ही कटियार के शामिल करने से उत्तर प्रदेश को भी तरजीह मिल गई है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रेक्षकों का मानना है कि ऐसा जाटों को सकारात्मक संकेत देने की कोशिश की गई है.

भाजपा की टीम में महिलाओं का अभाव है. सुमित्रा महाजन उपाध्यक्ष बनाई गईं हैं. वो महिला और मध्य प्रदेश कोटे से पार्टी पदाधिकारियों में स्थान पा गईं हैं.

सचिवों में दिल्ली से विजय गोयल स्थान पा गए हैं. माना जा रहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी से निकटता के कारण वो पदाधिकारियों में शामिल हुए हैं.

कुछ समय पहले पार्टी से निलंबित किए मदनलाल खुराना को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.

इसके अलावा अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर को प्रवक्ता बनाया गया है. मानवेंद्र सिंह पार्टी के अतिरिक्त प्रवक्ता होंगे.

अध्यक्ष- राजनाथ सिंह
उपाध्यक्ष-कल्याण सिंह, बाल आप्टे, बाबूलाल मरांडी, शांता कुमार, मुख्तार अब्बास नक़वी, साहिब सिंह वर्मा, ला गणेशन, कैलाश मेघवाल, सुमित्रा महाजन
महासचिव-प्रमोद महाजन, अरुण जेटली, अनंत कुमार, ओमप्रकाश माथुर, थावरचंद गहलौत, विनय कटियार
सचिव-बंगारू दत्तात्रेय, सैयद शहनवाज़ हुसैन, राजेंद्र सिंह राणा, किरन माहेश्वरी, हरिबाबू, तापिर गाओ, भाई गिरिकर, विजय गोयल, हरजीत सिंह ग्रेवाल
कोषाध्यक्ष- वेद प्रकाश गोयल

इससे जुड़ी ख़बरें
आसान नहीं है राजनाथ की डगर
31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उमा भारती नई पार्टी नहीं बनाएँगी
23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
आडवाणी हटे, राजनाथ अध्यक्ष
31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'पार्टी के हिसाब से चलेंगे वाजपेयी'
30 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>